IND U19 vs AUS U19: ICC Under-19 World Cup 2022 में सेमीफाइनल का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम में निशांत सिंधु की वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मैच एंटिगा में खेला जा रहा है।
IND U19 vs AUS U19 का सेमीफाइनल मुकाबला
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने एक बदलाव किया है। सिद्धार्थ यादव को टीम से बाहर किया गया है, जबकि लीग फेज के आखिरी दो मैचों में कप्तानी करने वाले निशांत सिंधु को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी एक बदलाव के साथ मुकाबले में उतरी है। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी, जिसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से मात दी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार।
AUS: कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (कप्तान), लाचलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, टोबियास स्नेल (विकेटकीपर), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट।
संबंधित खबरें:
INDU19 vs AFGU19: Asia Cup में India ने Afghanistan को हराया, सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम