ICC Women’s World Cup 2022 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय टीम को हराकर लगातार पांचवीं जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पांच मुकाबले में सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है बाकी 3 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
ICC Women’s World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया अभी रहा है अजेय
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधना और शेफाली वर्मा 28 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। स्मृति मंधना ने 10 और शेफाली वर्मा ने 12 रन बनाए। उसके बाद यास्तिका भाटिया और मिताली राज ने 130 रनों की साझेदारी की। दोनों ने तीसरे विकेट के भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी की।
यास्तिका भाटिया 59 रन बनाकर चलते बनी। भारत को तीसरा झटका 158 के स्कोर पर लगा। उसके कुछ देर बाद ही मिताली राज भी चलते बनी। 186 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। चार मैचों के बाद मिताली राज के बल्ले से रन निकले। मिताली ने 68 रन बनाए। उसके बाद ऋचा घोष और स्नेह राणा जल्दी ही पवेलियन लौट गई। हरमनप्रीत ने पूजा के साथ मिलकर 64 रनों की साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 47 गेंदों में 57 और पूजा वस्त्राकर ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाए और टीम को 277 रनों तक पहुंचाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की। हिली और रेचेल हेन्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को आराम से जीत जाएगा लेकिन लगातार 2 विकेट गिरने के बाद रन रेट में गिरावट आ गयी। हिली ने 65 गेंदों में 72 रन बनाए। रेचेल हेन्स भी 43 रन बनाकर आउट हो गयी। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए मेग लंनिंग और पैरी ने 103 रनों की साझेदारी की। पैरी 28 रन बनाकर चलते बनी। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 226 के स्कोर पर लगा।
एक छोर से लंनिंग शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को जीत के करीब ले जा रही थी। वही बेथ मूनी ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। लेकिन लंनिंग अपना शतक पूरा नहीं कर सकी। वो 98 के स्कोर पर आउट हो गयी। अब जीत के 8 गेंदों में 8 रनों की जरूरत थी। भारतीय गेंदबाज मेघना ने लंनिंग को आउट किया। उसके बाद उन्होंने 2 गेंद पर कोई रन नहीं दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंदों में 8 रन बनाने थे। झूलन के पहले बॉल पर चौका मारकर मूनी ने जीत को अपनी तरफ कर लिया। उसके बाद एक और चौका जड़कर मुकाबले को जीत लिया।
संबंधित खबरें
ICC Women’s World Cup 2022 में भारतीय टीम की दूसरी हार, इंग्लैंड ने चार विकेटों से हराया