ICC Under-19 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिडंत

0
279

ICC Under-19 World Cup 2022 के क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 5 विकेट गंवाकर मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। रवि कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

ICC Under-19 World Cup 2022 का क्वार्टर फाइनल मैच

क्वार्टर फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की टीम ने एक समय 56 रन पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद एस एम मेहेरॉब (30) और आशिकुर जमान (16) ने आठवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी करके टीम को 100 के पार पहुंचाया और किसी तरह 111 रन बना सके। वहीं भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए रवि कुमार ने 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए।

ICC Under-19 World Cup 2022
ICC Under-19 World Cup 2022

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन भारत ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में नौ में से सात बार क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रही है। भारत की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन बनाए। उसके अलावा यश धुल ने 20 और शेद रशीद ने 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी वसूल लिया है।बांग्लादेश के लिए रिपोन ने 4 विकेट लिए। भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से होगा।

संबंधित खबरें:

ICC Under-19 World Cup 2022: अंडर-19 में भारत ने की जीत के साथ शुरुआत, विकी ओस्तवाल और यश धुल चमके

ICC Under-19 World Cup 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here