ICC Cricket World Cup 2023|Ind v/s Afg: हाश्मतुल्लाह -उमरजई की साझेदारी ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला, भारत को दिया 273 का टारगेट

0
68
afg vs ind
afg vs ind

इस वक्त भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुल 272 रन बनाए। शुरूआत में टीम ने 63 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने इब्राहिम जादरान को आउट किया। फिर रहमनुल्ला गुरबाज को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। 14वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को lbw आउट किया।

हालांकि अजमतुल्लाह उमरजई और हश्मतुल्लाह शाहिदी के अर्धशतकों ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई जिसने टीम के स्कोर को एक सम्मानजनक स्थिति तक ला दिया। बाद में 35वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने उमरजई को आउट कर दिया।

43वें ओवर में कुलदीप यादव ने हश्मतुल्लाह को पवेलियन भेज दिया। हश्मतुल्लाह ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 80 रन बनाए। इसके बाद 45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नजीबुल्लाह जादरान को आउट किया। इसी ओवर में बुमराह ने मोहम्मद नबी को भी शिकार बनाया। आखिर में 49वें ओवर में एक बार फिर बुमराह ने राशिद खान को आउट किया। इस तरह बुमराह भारत की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और 4 विकेट अपने नाम किए।

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: Rahmanullah Gurbaz(w), Ibrahim Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi(c), Najibullah Zadran, Mohammad Nabi, Azmatullah Omarzai, Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi

भारत की प्लेइंग 11: Rohit Sharma(c), Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here