अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस टीम को 4-2 से हराया है। फाइनल में अर्जेंटीना टीम प्लेअर्स से शानदार प्रदर्शन के बाद टीम ने ये इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। आपको बता दें, तीसरी बार टीम ने फीफा वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले साल 1978, 1986 और अब 2022 में अर्जेंटीना ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है।

इस मौके पर महान फुटबॉलर पेले ने लियोनल मेसी को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में हारने वाले मोरक्को के लिए की भी सराहना की है। आपको बता दें, इन दिनों पेले सांस संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
FIFA 2022: पेले ने दी बधाई
अर्जेंटीना की जीत पर पेले ने पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पेले ने लिखा, “हमेशा की तरह फुटबॉल अपनी कहानी बता रहा है। लियोनल मेसी ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता, जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्रिय दोस्त किलियन एम्बाप्पे ने फाइनल में चार गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखना किसी गिफ्ट से कम नहीं है।”
आगे उन्होंने लिखा, “फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसे फ्रांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मोरक्को टीम ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अरब-अफ्रीकन देश बना था। पेले ने आगे लिखा, ‘शानदार अभियान के लिए मोरक्को को भी बधाई। निश्चित रूप से, अब डिएगो माराडोना मुस्करा रहा है।’

कौन हैं डिएगो माराडोना?
आपको बता दें, 1986 में जब अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता था तो उस समय टीम की कप्तानी डिएगो माराडोना के हाथ में थी। आज भी डिएगो माराडोना का नाम फुटबॉल के दिग्गज प्लेयर्स में शुमार किया जाता है। इनका साल 2020 में निधन हो गया था।
संबंधित खबरें: