T20 World Cup 2021 के सुपर 12 में England ने Sri Lanka को 26 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चार में से चार मुकाबलों में जीत हासिल करके इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर के शतक से 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इस जीत के साथ इंग्लैंड के कप्तान Eoin Morgan ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
मॉर्गन अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बन गए है। मॉर्गन ने इस मामले में भारत के एमएस धोनी और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान को पीछे छोड़ा। श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद इयोन मॉर्गन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। मॉर्गन अब टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफलतम कप्तान बन गए हैं।
मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 68 मैचों मे 43वीं जीत हासिल की, जिसमें दो सुपर ओवर की जीत भी शामिल हैं। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले असगर अफगान ने 52 टी-20 मैचों में 42 में जीत दर्ज की थी। वहीं भारत के महानतम कप्तान एमएस धोनी ने 72 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 42 मुकाबलों (एक बॉल आउट भी शामिल) में जीत मिली।
मॉर्गन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 223 वनडे मैचों में 40.21 की औसत से 6957 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 42 अर्धशतक निकले। वहीं 111 टी20 इंटरनेशनल में मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 2407 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढें: T20 World Cup: New Zealand ने India को बुरी तरह से हराया, 2007 वर्ल्डकप के दौर में पहुंची टीम इंडिया
IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी
T20 World Cup: Jos Buttler के ताबड़तोड़ शतक से England ने Sri Lanka को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई