BCCI बनाम Virat Kohli के मुद्दे ने फिर पकड़ा तूल, चीफ सेलेक्टर के बयान के बाद बढ़ सकती है नोकझोक

0
327

BCCI बनाम Virat Kohli अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले घोषणा कर दी थी कि वो वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। उसके बाद कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद जारी रहा। अब इस विवाद में कल चीफ सेलेक्टर ने बड़ा बयान दिया है। चेतेन शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय ने चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बसीसीआई ने विराट से अनुरोध किया था कि वो कप्तानी न छोड़े। बोर्ड ने कोहली से कहा था कि वो वर्ल्ड कप के बाद इस बारे में बात करेंगे।

BCCI बनाम Virat Kohli के बीच विवाद जारी

bcci vs Virat Kohli
Virat Kohli

चेतन शर्मा ने कहा कि विराट ने टी20 की कप्तानी अपने मर्जी से छोड़ी हैं। वनडे की कप्तानी से हटाना हमारा फैसला था। चयनकर्ता चाहते थे कि व्हाइट बॉल के लिए अलग और टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग कप्तान हो। टी20 वर्ल्ड कप से पहले जब हमारी मीटिंग हुई तो उसने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर दिया। वहां बैठे सभी लोग ने इसपर विचार करने को कहा लेकिन कोहली ने अपना फैसला सुना दिया।

उन्होंने आगे कहा, ‘सेलेक्शन कमेटी ने जब फैसला लिया कि विराट को वनडे की कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए, इसके बाद मैंने तुरंत उन्हें कॉल किया। उन्हें बताया कि व्हाइट बॉल में अलग से कप्तान होगा। हम दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई। वह टीम अहम खिलाड़ी हैं और हमें उनकी जरूरत है। विराट के फैसले के बाद हमें लगा कि इससे विश्व कप अभियान प्रभावित होगा। सबने उनसे कहा था कि कप्तानी जारी रखें। लेकिन उनके फैसले से सब हैरान थे। हम वर्ल्ड कप के बाद उनसे बात करना चाहते थे।’ 

South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान, KL Rahul को बनाया गया कप्तान, रोहित शर्मा चोट के कारण हुए बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here