India और New Zealand के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन ही बनाने दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 95 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।
अक्षर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश
अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (2), टॉम लाथम (95), टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (5) को आउट किया। साउदी का विकेट लेने के साथ ही अक्षर ने 5वीं बार एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाया। इसके साथ ही पटेल ने लगातार छठी बार लिए एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट भी हासिल किए। इतना ही नहीं अक्षर पटेल भारत में टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में पांच बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले स्पिनर बन गए हैं।
पहले 4 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
- नरेंद्र हिरवानी: 36
- अक्षर पटेल: 32
- आर अश्विन: 26
- एस वेंकटराघवन/एल शिवरामकृष्णन/जसप्रीत बुमराह: 21
- रवींद्र जडेजा: 20
पहली 7 टेस्ट पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी:-
- 5: अक्षर पटेल*
- 3: लक्ष्मण शिवरामकृष्णन
- 3: नरेंद्र हिरवानी