KharMas 2023: खरमास की शुरुआत, जानिए इस मास किस राशि पर क्‍या पड़ेगा असर?

KharMas 2023: इस दौरान सभी शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं। इसी कारण इसे मीन मलमास या खरमास कहकर भी पुकारा जाता है। सूर्य ने आज यानी बुधवार को मीन राशि में प्रवेश कर लिया है।

0
95
Kharmas 2023 top news today
Kharmas 2023 top news today

KharMas 2023: खरमास का आगाज हो चुका है।सूर्य का किसी राशि में प्रवेश ही संक्रांति कहलाता है।ज्‍योतिष के अनुसार जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहा जाता है। मुख्‍य रूप से बृहस्‍पति की जलीय राशि मीन को माना जाता है। इस दौरान सभी शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं। इसी कारण इसे मीन मलमास या खरमास कहकर भी पुकारा जाता है। सूर्य ने आज यानी बुधवार को मीन राशि में प्रवेश कर लिया है।ऐसे में इस वर्ष मीन मलमास 15 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा। इस माह विशेषतौर से मेष, कर्क, सिंह, कन्‍या, धनु और कुंभ राशि के जातकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

KharMas 2023 ki khabar
KharMas 2023 ki khabar

KharMas 2023: जानिए किस राशि पर क्‍या रहेगा असर?

  • मेष- जातकों को अपनी आंखों और यात्राओं के दौरान ध्यान रखना होगा
  • वृष- रुके हुए काम पूरे होंगे, संपत्ति का लाभ होने की संभावना
  • मिथुन- पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा, स्वास्थ्य में सुधार की संभावना
  • कर्क- स्वास्थ्य का बेहद ध्‍यान रखने की जरूरत
  • सिंह- दुर्घटनाओं से सावधान रहें, व्‍यर्थ के विवादों से बचें
  • कन्‍या- किसी भी नए कार्य को करने से बचें
  • तुला- कहीं से धन लाभ होगा
  • वृश्‍चिक- छात्रों को पढ़ाई में ध्‍यान देना होगा
  • धनु- करियर पर फोकस करें
  • मकर – पुराने अधूरे कार्य पूरे होंगे
  • कुंभ- दुर्घटना से बचें
  • मीन- करियर में बदलाव की संभावना

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here