Nav Samvatsar: इस बार 22 मार्च से शुरू होने जा रहा नव संवत्‍सर का आगाज, जानिए किन राशियों को मिलेगा लाभ?

Nav Samvatsar: पंचाग के अनुसार इसे पिंगल नाम से पुकारा जाएगा।इस साल के राजा बुध होंगे और मंत्री पद शुक्र ग्रह को मिलने जा रहा है।

0
154
Nav Samvatsar top news
Nav Samvatsar top news

Nav Samvatsar: हिंदू नववर्ष यानी नव संवत्‍सर 2080 का आगाज इस बार 22 मार्च दिन बुधवार से होने जा रहा है। पंचाग के अनुसार इसे पिंगल नाम से पुकारा जाएगा।इस साल के राजा बुध होंगे और मंत्री पद शुक्र ग्रह को मिलने जा रहा है। पिंगल संयोग की वजह से इस दौरान राजा और मंत्री दोनों के मध्‍य मुश्‍किल स्‍थिति बनी रह सकती है। ऐसे में इस दुर्लभ संयोग के बीच नव संवत्‍सर की शुरुआत होगी।

बात अगर ग्रह स्‍थिति की करें तो करीब 3 दशक बाद शनि कुंभ और 12 वर्ष बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में अन्‍य राशियों पर इसका कैसा असर रहने वाला है, आइए जानते हैं यहां?

Nav Samvatsar: जानिए नव संवत्‍सर का इन राशियों पर प्रभाव

Nav Samvatsar: मिथुन राशि- इनका व्‍यक्‍तित्‍व बेहतर होगा। भाग्‍य अच्‍छा सर्पोट करने की वजह से काम बनेंगे। संपूर्ण माह इन्‍हें शुभ फल देने वाला होगा।

सिंह राशि- भूमि और संपत्‍ति के मामलों में सफलता प्राप्‍ति के योग हैं। सुदूर की यात्रा कर सकते हैं। कोई भी कार्य करने से पूर्व परिजनों से सलाह अवश्‍य लें।

तुला राशि- लक्ष्‍य पर ध्‍यान केंद्रित रखेंगे। रोग से मुक्‍त होंगे।बेहतर भविष्‍य की योजनाएं बनेंगी। काम बनते चले जाएंगे।

धनु राशि- साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होने की संभावना है। घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। अनुशासनात्‍मक ढंग से काम करते हाएं।अचानक धन लाभ होगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here