IAS Tina Dabi Wedding Photos: IAS Tina Dabi और IAS Pradeep Gawande ने जयपुर के 5 स्टार होटल में 20 अप्रैल को सात फेरे लिए हैं। दोनों ने शादी के बाद जयपुर में ही बीती रात को शादी का रिसेप्शन रखा था। IAS Tina Dabi के सगाई की फोटो शेयर करने के बाद से ही ये शादी चर्चा में थी। कई लोगों को इनके शादी का इंतजार था। लेकिन उसी बीच दोनों ऑफिसर्स ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था।
Tina Dabi Wedding Photos: शादी और रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
इनके फैंस को सगाई के बाद शादी के फोटो का इंतजार था लेकिन दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट होने के बाद फैंस काफी हैरान हुए थे। लेकिन अब उनके शादी और रिसेप्शन की फोटो शेयर होने के बाद काफी पसंद किए जा रहे हैं।
UPSC 2016 की टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। यह शादी काफी खास है क्योंकि यह टीना डाबी की दूसरी शादी है वहीं, प्रदीप की पहली शादी है। इन दोनों में लगभग 13 साल का Age Gap है।
शादी के कुछ समय पहले ही जोड़े ने अपना अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिया था। इस बात से इनके फैंस को काफी बड़ा झटका भी लगा है। फैंस को इंतजार था कि जल्द ही इनकी शादी की तस्वीरें उनके साथ साझा की जाएं।
Tina Dabi ने बताया कि दोनों कोरोना महामारी के समय ड्यूटी पर मिले थे और वहीं आईएएस प्रदीप गंवाडे ने इनको शादी के लिए प्रपोज किया था। इस प्रपोजल के लिए टीना ने बिना वक्त जाया किए हां बोल दिया।
इस समय IAS Tina Dabi राजस्थान के Finance Department में Joint Secretary का पद संभाल रही हैं वहीं, IAS Pradeep Gawande राजस्थान के Department Of Archaeology And Museum में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
बताया जा रहा है इनकी शादी में काफी हाई प्रोफाइल लोग शामिल हुए थे। इस शादी की सबसे खास बात ये हैं कि, दोनों ने बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर जीवनभर साथ रहने का वादा किया। बता दें, टीना डाबी UPSC क्वालिफाई करने वाली पहली दलित हैं।
संबंधित खबरें:
IAS Athar Aamir Khan की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, लड़कियों ने शादी के लिए किया प्रपोज