महिला के पेट में अचानक उठा दर्द, टॉयलेट जाने के बाद हुआ कुछ ऐसा… देख कर रह गई दंग

एयरहोस्टेस महिला का कहना है कि उन्हें अभी तक पीरियड आ रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया था उसमें भी कुछ नहीं निकला। रिपोर्ट एकदम नॉर्मल थी।

0
465
Offbeat News: टॉयलेट करने गई महिला का हुआ पेट दर्द, अचानक कुछ ऐसा हुआ देख कर रह गई दंग
Offbeat News: टॉयलेट करने गई महिला का हुआ पेट दर्द, अचानक कुछ ऐसा हुआ देख कर रह गई दंग

Offbeat News: दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा घटित होता है जो हमारी समझ से परे है। कई ऐसी घटनाएं हैं जिन पर यकीन कर पाना हमारे लिए आसान नहीं होता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसे जान कर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, एक महिला ने टॉयलेट में बच्ची को जन्म देने का दावा किया है, यहीं नहीं महिला का कहना है कि उसे पहले से पता ही नहीं था कि वो प्रेग्नेंट है।

इस महिला का नाम लूसी जोन्स बताया जा रहा है। महिला पेशे से एक ट्रेनी एयरहोस्टेस है। 22 वर्षीय लूसी ब्रिटेन के Bristol में रहती हैं। लूसी जोन्स का कहना है कि मुझे इस प्रेग्नेंसी के बारे में तभी पता चला जब टॉयलेट में मैंने बच्ची को बाहर आते देखा।

Offbeat News: टॉयलेट करने गई महिला का हुआ पेट दर्द, अचानक कुछ ऐसा हुआ देख कर रह गई दंग
Offbeat News

Offbeat News: गर्भनिरोधक लेने के बाद भी हो गई बच्ची

अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में लूसी जोन्स ने बताया कि उन्हें कभी इसका एहसास नहीं हुआ कि वो गर्भवती हैं। उनके शरीर में गर्भवती महिला जैसे कोई लक्षण थे ही नहीं। उनका कहना है कि बच्ची को जन्म देने से पहले उन्होंने गर्भनिरोधक गोलियां ली थीं। इस दौरान वह क्लब गई, खूब पार्टी की, शराब भी पी थी। इसके बावजूद उन्हें जरा भी शक नहीं हुआ।

एयरहोस्टेस महिला का कहना है कि उन्हें अभी तक पीरियड आ रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया था उसमें भी कुछ नहीं निकला। रिपोर्ट एकदम नॉर्मल थी। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले एयरलाइंस की जांच में फिट भी घोषित किया गया था।

Offbeat News: प्रेग्नेंसी टेस्ट में नजर नहीं आई बच्ची, आखिर कैसे हुआ जन्म

गौरतलब है कि महिला ने दो बार प्रेग्नेंसी टेस्ट और मेडिकल परीक्षण करवाया था। इसके बावजूद उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ है। अपनी डिलीवरी के बारे में मीडिया को बताते हुए, लूसी ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट थी जब तक मैंने टॉयलेट में अपनी बच्ची के पैर नहीं देखे थे।”

Offbeat News: टॉयलेट करने गई महिला का हुआ पेट दर्द, अचानक कुछ ऐसा हुआ देख कर रह गई दंग
Offbeat News

उन्होंने बताया कि मैं बिस्तर पर थी, अचानक पेट में मरोड़ जैसा दर्द हुआ। मैं टॉयलेट की ओर भागी और वहीं मैंने बच्ची को जन्म दिया। मैं यह देख कर हैरान रह गई और मैंने जल्दी से एम्बुलेंस को फोन किया, क्योंकि मैं घर में अकेली थी।

लूसी जोन्स का कहना है कि उन्हें डिलीवरी के वक्त ज्यादा दर्द नहीं हुआ। बस पीठ और पेट में हल्का दर्द हुआ था। उनकी बच्ची का जन्म एक दम नॉर्मल हुआ। लूसी की बेटी रुबी (Ruby) एकदम फिट है और अब वो 4 महीने की हो गई है।

संबंधित खबरें: