गुरुग्राम में डॉगी बने दूल्हा-दुल्हन, 100 मेहमानों को मिला इनविटेशन, जानें क्यों हो रही ये अनोखी शादी

दोनों पड़ोस में रहते हैं एक साथ खेल-कूद कर बड़े हुए हैं। हमारे परिवार के लिए ये दोनों बेटा-बेटी जैसे हैं।

0
183
Dog Wedding: गुरुग्राम में डॉगी बने दूल्हा-दुल्हन, 100 मेहमानों को मिला इनविटेशन, जानें क्यों हो रही ये आनोखी शादी
Dog Wedding: गुरुग्राम में डॉगी बने दूल्हा-दुल्हन, 100 मेहमानों को मिला इनविटेशन, जानें क्यों हो रही ये आनोखी शादी

Dog Wedding: हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार 13 नवंबर यानी आज होने वाली एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, ये शादी दो इंसानों के बीच नहीं बल्कि कुत्ते और कुतिया के बीच हो रही है। ये अनोखी शादी गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन में होने वाली है। इस अनोखी शादी के लिए डॉगी के मालिक ने बकायता शादी का कार्ड भी छपवाया है।

किसी आम शादी की तरह ही इसमें भी सभी रस्म-रिवाज किए जाएंगे। शादी में कई मेहमान आएंगे। पंडित पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी करवाएं।अब ये कुत्ता-कुतिया की शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। लोग इस शादी को देखने के लिए उत्सुक हैं।

Dog Wedding: गुरुग्राम में डॉगी बने दूल्हा-दुल्हन, 100 मेहमानों को मिला इनविटेशन, जानें क्यों हो रही ये आनोखी शादी
Dog Wedding: प्रतीकात्मक फोटो

Dog Wedding: क्यों हो रही कुत्ता-कुतिया की शादी

गौरतलब है कि ये दिलचस्प शादी कुत्ते शेरू और कुतिया स्वीटी के बीच होने वाली है। स्वीटी को पालने वाली महिला रानी ने बताया कि उनकी शादी के बाद उन्हें बच्चे नहीं हुए। उनके पति ने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए 3 साल पहले स्वीटी को मंदिर से उठा कर लाए थे। उन्होंने स्वीटी को बच्चे की तरह पाला। स्वीटी की शादी के बहाने कन्यादान करने का मौका कुतिया के मालिक-मालकिन को मिला है।

वहीं, डॉगी शेरू को पलाने वाले परिवार का कहना है कि शेरू 8 साल का है। दोनों पड़ोस में रहते हैं एक साथ खेल-कूद कर बड़े हुए हैं। हमारे परिवार के लिए ये दोनों बेटा-बेटी जैसे हैं।

Dog Wedding: धूमधाम से की जाएगी शादी

बता दें कि शेरू और स्वीटी की शादी की तैयारियां दोनों घरों में धूमधाम से की जा रही है। इंसानों की शादी की तरह ही ये शादी भी संपन्न की जाएगी। इस शादी में रिश्तेदारों और परिचितों को बुलाने के साथ ही शादी कराने के लिए पंडित को भी बुलाया गया है। दोनों सात फेरे लेकर आज रात 8 बजे शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here