Delhi News: आपने मूवी में स्पाइडर मैन को लोगों की जान बचाने के लिए ऊंची- ऊंची इमारतों पर चढ़ते हुए तो बहुत देखा होगा। लेकिन क्या स्पाइडर मैन से प्रेरणा लेकर किसी को चोरी करते हुए देखा है? नहीं न, लेकिन ऐसी एक घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दिल्ली में एक शातिर चोर की चोरी करते हुए सीसीटीवी में वीडियो कैद हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा कि चोर स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़कर घर में घुसता है और घर में रखे कीमती सामनों की चोरी कर भागता है।
Delhi News: स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़कर घर में घुसा चोर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
उत्तर- पूर्वी दिल्ली के खजूरी इलाके में एक चोर की चोरी का वीडियो उस वक्त वायरल हो गया जब है पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 31 मई को हुई इस घटना में चोर ने घर से लाखों का कीमती समान चोरी कर लिया। चोर स्पाइडर मैन की तरह एक कार पर चढ़ते हुए और फिर बिजली की तारों पर लटकता हुआ घर में घुसता है। चोरी के बाद उसे घर से भागते हुए भी देखा गया है।
बता दें कि इस घटना के वक्त घर में सभी लोग मौजूद थे। मकान मालिक का कहना है कि रात के 2:17 बजे के करीब चोर को उनके घर के बाहर देखा गया था। उन्होंने बताया कि चोर करीब आधे घंटे तक घर के भीतर ही था। घर में हम 8 लोग मौजूद थे और मेरी अलमारी खुली थी।
चोर ने आलमारी से एक सोने की चेन, एक अंगूठी और मोबाइल फोन चुरा लिया। घर में मेरी मां उस समय हलचल से जाग गई और जबतक हमें बताया तब तक चोर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद हमने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि ये चोर स्पाइडर मैन से प्रेरित होकर दीवार पर चढ़ रहा है। हालांकि मूवी में स्पाइडर मैन लोगों की जान बचाने के लिए इमारतों पर चढ़ता- उतरता है, लेकिन उसके उलट चोर अपराध करने के लिए स्पाइडर मैन के स्टाइल को अपना रहा है।
संबंधित खबरें:
Gujarat News: बिना दूल्हे के सात फेरे लेगी ये दुल्हन, इस तरह मनाएगी हनीमून…