Chardham Yatra By IRCTC: एक साथ करें चारों धाम की यात्रा, IRCTC ने दिया मौका; जानें क्या है पूरा बजट…

0
338
Chardham Yatra By IRCTC
Chardham Yatra By IRCTC

Chardham Yatra By IRCTC: हिन्दू संस्कृति में चार धाम की यात्रा करना हर व्यक्ति का सपना होता है। इसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ शामिल हैं। अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य चार धाम की यात्रा करने की सोच रहा है तो एक बार IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें। दरअसल, IRCTC ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘देखो अपना देश’ के तहत कई जगह के टूर पैकेज के अपडेट्स लोगों से शेयर कर रहा है।

kfGRCHVBGbZmwAAAAASUVORK5CYII=

Chardham Yatra By IRCTC: क्या है पूरा Tour Package?

इस टूर पैकेज में यात्रियों को 11 रात और 12 दिनों की सुविधा दी जाएगी। इसमें आपके रहने, खाने और घुमाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस पैकेज के माध्यम से आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए पहली फ्लाइट 3 जून को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए रवाना होगी।

Screenshot 2022 04 27 175945

Chardham Yatra By IRCTC: इसके बाद सभी यात्रियों को हरिद्वार ले जाया जाएगा। इसके बाद फ्लाइट हरिद्वार से बरकोट के लिए रवाना होगी, यहां यात्रियों को जानकी चट्टी और यमुनोत्री घुमाया जाएगा। चौथे दिन यात्रियों को उत्तरकाशी ले जाया जाएगा। यात्रा के 7वें दिन केदारनाथ धाम के दर्शन कराए जाएंगे वहीं, 10वें दिन बद्रीनाथ धाम ले जाएंगे और इसके बाद आखिरी दिन रुद्रप्रयाग ले जाया जाएगा। 12वें दिन यात्रा की समाप्ति की जाएगी।

Chardham Yatra By IRCTC: क्या होगा पूरे टूर का बजट?

IRCTC की ओर से इस पूरी यात्रा का बजट 62,600 प्रति व्यक्ति रखा गया है। इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम “Chardham Yatra Ex Trivandrum” रखा गया है। इसकी जानकारी IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए भी शेयर की गई है।

Ed nSzKX0AAJ0IC?format=jpg&name=small

Chardham Yatra By IRCTC: इन बातों का रखें ध्यान

इस पूरी यात्रा की व्यवस्था IRCTC की तरफ से की जाएगी आपको केवल टिकट बुकिंग के समय पैसे और जानकारी देनी होगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें हेलिकॉप्टर, गाइड शुल्क, वीडियो कैमरा शुल्क, कपड़े धोने का खर्च, वाइन, टेलीफोन शुल्क, ड्राइवर, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग का खर्च आपको स्वयं उठाना होगा। अगर आप बाहर कुछ खाना चाहते हैं तो उसका खर्च भी आपको खुद देना होगा।

E0lyccnVkAIAXlD?format=jpg&name=small

हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

इस टूर पैकेज की बुकिंग कराने के लिए यात्री को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट  irctctourism.com पर जाना होगा। साथ ही आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ पैकेज भी भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए के लिए 8287932231, 8287932228, 8287932229, 8287932313, 8328013171, 8287932230, 8287932304 और 8287932311 पर कॉल भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें:

IRCTC Tour Package: गर्मी में घूमें शिमला-मनाली, एक ही टिकट में मिलेंगी सभी सुविधाएं

Kashmir Tour By IRCTC: IRCTC ने दिया कश्मीर की वादियों में घूमने का मौका, यहां जानें क्या है पूरा पैकेज?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here