MCD Election Results: कल यानी बुधवार 7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आएंगे। इसके लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 4 दिसंबर को एमसीडी की 250 सीटों के लिए दिल्ली में वोटिंग हुई थी। पिछले 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी का नेतृत्व है। वहीं, इस बार के मुकाबले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह त्रिकोणीय होने वाला है। मतलब कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। वहीं, अगर हम विभिन्न एक्जिट पोल की बात करें तो उसमें इस बार परिवर्तन की बात सामने आ रही है।

MCD Election Results: एक्जिट पोल ‘आप’ की ओर कर रहे हैं इशारे
दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड हैं। एमसीडी चुनाव में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 126 सीटें तो जीतनी ही पड़ेगी। वहीं, आजतक एक्सिस माई इंडिया की एक्जिट पोल को देखें तो दिल्ली एमसीडी में बीजेपी को 69 से 91 सीट, कांग्रेस को 3 से 7 सीट और आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।
न्यूज-एक्स जन की बात की एक्जिट पोल की मानें तो इस बार एमसीडी के चुनाव में बीजेपी को 70 से 92 सीट, कांग्रेस को 4 से 7 सीट और आम आदमी पार्टी को 159 से 175 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं, इन आंकड़ों का औसत यानी पोल ऑफ एक्जिट पोल की बात करें तो दिल्ली नगर निगम में इस बार बीजेपी को लगभग 84 सीट, कांग्रेस को 7 सीट और आम आदमी पार्टी को 155 से भी अधिक सीटें मिल रही हैं। हालांकि आपको यहां बता दूं कि यह सिर्फ एक्जिट पोल के ही आंकड़ें हैं, असली नतीजे तो कल मतगणना के दौरान आएंगे।
एमसीडी की 250 में से सामान्य के लिए 104 सीटें
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड हैं। इस बार इन 250 सीटों के लिए 4 दिसंबर को चुनाव कराए गए थे। इन 250 में से कुल 42 सीटें एससी यानी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थीं। इन 42 में से 21 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित थीं। इसके अलावा 250 में से कुल 104 सीटें महिलाओं या यूं कहें कि सभी जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित थीं। वहीं, सामान्य के लिए 104 सीटें थीं।

लगभग 1 करोड़ 46 लाख मतदाताओं की संख्या
अगर हम इस चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या की बात करें तो दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 46 लाख 73 हजार 8 सौ 47 है। इनमें से पुरुष मतदाता 79 लाख 86 हजार 705 और महिला मतदाता 66 लाख 86 हजार 81 हैं। वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 1061 है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कुल 13,665 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जो कि साल 2017 में हुए एमसीडी के चुनाव से अधिक थे। 2017 में एमसीडी चुनाव के लिए कुल 13,138 मतदान केंद्र बने थे। इस बार मतदाताओं के लिए 68 आदर्श मतदान केंद्र और 68 पिंक मतदान केंद्र भी बनाए गए थे।
2 दिसंबर को थम गया था चुनाव प्रचार
मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने रोड शो किए। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार 2 दिसंबर को थम गया था। वहीं, मतदान की तैयारियों के चलते शनिवार (2 दिसंबर) को दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कूलों की भी छुट्टी घोषित की गई थी। इसके बदले अब 10 दिसंबर यानी महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल खुले रहेंगे।
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 7 नवंबर से ही शुरू हुई थी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 14 नवंबर थी। साथ ही नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 16 नवंबर तय की गई थी।
यह भी पढ़ेंः
PM Modi ने तेजस्वी को फोन कर जाना लालू यादव का हाल, जानें ऑपरेशन के बाद क्या बोले आरजेडी सुप्रीमो
MCD Election 2022 Live Updates: दिल्ली में मतदान खत्म, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे