सरकार जल्द ही उच्च न्यायालय के तीन मुख्य न्यायाधीशों और दो न्यायाधीशों के नामों को मंजूरी देगी। बता दें कि न्यायालय आज न्यायाधीशों की नियुक्ति में देरी के संबंध में एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। सरकार ने कहा कि वह जल्द ही पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी देगी, जिनकी सिफारिश कॉलेजियम ने की थी।
जल्द होगी पांच जजों की नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 दिसंबर को सरकार को पांच नामों की सिफारिश की थी जिसमें- न्यायमूर्ति पंकज मिथल, मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय; न्यायमूर्ति संजय करोल, मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय; न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, मुख्य न्यायाधीश, मणिपुर उच्च न्यायालय; पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह; और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा के नाम शामिल हैं।
जस्टिस किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच में मामले की सुनवाई के दौरान AG आर वेंकटरमणी ने कोर्ट से कहा कि सुप्रीम कोर्ट में खाली पदों की भर्ती पर रविवार तक फैसला आ जाएगा। इस पर जस्टिस कौल ने कहा कि हम उसके लिए आपको पांच दिन की और मोहलत देते हैं। AG ने आगे कहा कि हम कह तो रहे हैं कि हम कोलेजियम की सिफारिशों पर निर्णय कर रहे हैं। इस पर जस्टिस कौल ने कहा कि हम कर रहे हैं और हम करेंगे दोनों में फर्क होता है। जस्टिस कौल ने कहा कि आप कहते हैं कि सरकार नियुक्तियों पर काम कर रही है, मेरा सवाल है कि यह आखिर कब तक होगा? आपका रवैया परेशान करने वाला है। ऐसा ही रहा तो आप हमें मजबूर करेंगे कि हम कोई गंभीर फैसला लें। आप हमें कोई गंभीर फैसले लेने को विवश न करें।

आगे AG ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम से 13 प्रस्ताव हमारे पास आए हैं। उनकी प्रक्रिया चल रही है। इस बात पर जस्टिस कौल ने AG से कहा कि हमारे पास जो भी नाम नियुक्ति और तबादले के लिए थे वो हमने आपको भेज दिया है। अब हमारे पास कुछ भी लंबित नहीं है। उन्होंने कहा हाईकोर्ट में जजों के तबादले की हमारी सिफारिशों पर अब तक कोई अमल नहीं हुआ। हम जजों के हाई कोर्ट्स में तबादलों की सिफारिश करते हैं। AG ने कहा कि 13 प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं। वह नियुक्ति की प्रक्रिया में हैं। कोर्ट इस मामले में 13 फरवरी को सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें:
- कर्नाटक पहुंचे पीएम PM Modi, नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर परियोजना का किया उद्घाटन
- PM Modi Road Show: दिल्ली में पीएम मोदी का रोड शो, जोश से भरे दिखे BJP कार्यकर्ता