India Legal App Launch: मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा India Legal App लॉन्‍च, जानिए किसने क्‍या कहा ?

India Legal App Launch: इंडियन एक्‍सप्रेस ने इंडिया लीगल ऐप के लॉन्‍च पर इसे बेहद खास बताया।समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में इस बात की जानकारी दी गई कि ऐप लॉन्‍च होने के बाद लोगों में सटीक न्‍याय की उम्‍मीद जगी है।

0
70
India Legal App Launch Media Coverage
India Legal App Launch Media Coverage

India Legal App Launch: हाल ही में इंडिया लीगल ऐप लॉन्‍च किया गया। नेशनल लेवल पर ऐप के लॉन्‍च होने पर देश के कई दिग्‍गज मीडिया हाउसेज, ऑनलाइन पोर्टल, डिजिटल संस्‍करण में इस खबर को प्रमुखता के प्रकाशित किया गया। कई मीडिया हाउसेज ने इसे कम समय के अंदर सुलभ कानूनी सहायता बताया, तो किसी ने इसे कानूनी मदद और सलाह के लिए एक बेहतरीन प्‍लेटफार्म कहकर संबोधित किया।

इंडिया लीगल रिसर्च फाउंडेशन की ओर से शनिवार (10 जून) को आयोजित वेबीनार में इंडिया लीगल ऐप की लॉन्‍चिंग हुई।इंडिया लीगल ऐप का शुभारंभ देश के पूर्व CJI न्यायमूर्ति एम.एन. वेंकटचलैया द्वारा किया गया।

पूर्व CJI एमएन. वेंकटचलैया इंडिया लीगल के मुख्य संरक्षक भी हैं। यह ऐप कानूनी परामर्श और कई लीगल मुद्दों पर लोगों की मदद करेगा। इंडिया लीगल ऐप हर नागरिक को बेहतर और मजबूत कानूनी सहायता प्रदान करेगा।
इस मौके पर आयोजित वेबीनार में देश के कई कानूनी दिग्गजों ने ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की। जिसमें अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि, पूर्व सीजेआई यूयू ललित, वरिष्ठ वकील और आईएलआरएफ के चेयरमैन प्रदीप राय, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. जीएस. वाजपेयी, आईआईएम बेंगलुरु के पूर्व डीन प्रोफेसर त्रिलोचन शास्त्री शामिल थे।

इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज के. मिश्रा और इंडिया लीगल के एडिटर-इन-चीफ इंद्रजीत बधवार भी इस कार्यक्रम का अहम हिस्सा बने। कार्यक्रम की लाइवस्ट्रीमिंग सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब, इंडिया लीगल और एपीएन न्यूज अकाउंट्स पर की गई।

India Legal App: एपीएन न्यूज की एडिटर इन चीफ राजश्री राय व इंडिया लीगल के एडिटर इन चीफ इंद्रजीत बधवार ने पूर्व CJI एमएन वेंकटचलैया को किया सम्मानित
India Legal App: एपीएन न्यूज की एडिटर इन चीफ राजश्री राय व इंडिया लीगल के एडिटर इन चीफ इंद्रजीत बधवार ने पूर्व CJI एमएन वेंकटचलैया को किया सम्मानित

India Legal App Launch:मीडिया जगत ने कानून के क्षेत्र में एक नई क्रांति बताया

India Legal App Launch: मीडिया पोर्टल द न्‍यू इंडिया एक्‍सप्रेस ने इंडिया लीगल ऐप लॉन्‍च के मौके पर इसे कानूनी सहायता के क्षेत्र में एक नई क्रांति बताया। पोर्टल में बताया गया कि इंडिया लीगल ऐप लॉन्‍च करने का मकसद कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के तरीके को बदलना है।ऐप एक्सेस में बेहद आसान है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति वकीलों के साथ जटिल मामलों पर खुलकर चर्चा कर सकता है। इसमें हर मामले से जुड़ी गोपनीयता बरकरार रहेगी। इसके साथ ही आसान भुगतान प्रणाली की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल ऐप को 6 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली और पंजाबी शामिल हैं।

India Legal App Launch: बंगलौर मिरर ने कानून की राह में एक दूरदर्शी मार्ग बताया

India Legal App Launch: मीडिया पोर्टल बंगलौर मिरर ने अपने यहां प्रकाशित खबर में इंडिया लीगल ऐप को कानूनी परामर्श के लिए एक दूरदर्शी मार्ग बताया।खबर में इस बात का जिक्र किया गया कि कैसे एक आम आदमी झार बैठे सटीक लीगल परामर्श ले सकता है।

India Legal App Launch: द फ्री प्रेस जर्नल ने कहा- लोगों को मिलेगा सही मार्गदर्शन

India Legal App Launch: द फ्री प्रेस जर्नल ने अपने प्रकाशित लेख में कहा कि निशुल्‍क कानूनी सहायता कई लोगों का सही मार्गदर्शन करेगी।इंडिया लीगल ऐप एक आम आदमी और वकीलों के बीच एक पुल का काम करेगा। जिससे रोजाना कई जरूरतमंद लोग जुड़कर अपनी समस्‍याओं का हल निकाल पाएंगे।

India Legal App Launch: डिजिटली बदल रहा कानूनी परामर्श लेने का तरीका

India Legal App Launch: पोर्टल द न्‍यूज ऑनलाइन मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कानून के क्षेत्र में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।ऐसे में ऐप के जरिये कानूनी परामर्श डिजिटली लोगों तक पहुंचेगा।

70 फीसदी मामले सुलझाए जाएंगे
पोर्टल द वीक ने कहा कि “ऐप लगभग 70 प्रतिशत नए मामलों को निपटाने में मदद करेगा।” पूर्व CJI एमएन. वेंकटचलैया के हाथों इंडिया लीगल लॉन्‍च किया गया।

मजबूत कानूनी सहायता

पोर्टल मिड डे ने इंडिया लीगल ऐप को एक बेहतर और मजबूत कानूनी सहायता प्रदान करने का केंद्र बताया।

काफी समय बाद लीगल ऐड के लिए बेहतरीन प्‍लेटफार्म मिला

एनएनआई ने ऑनलाइन एडिशन में इंडिया लीगल ऐप के बारे में विस्‍तार से बताया। इसे सबसे बेहतरीन ऐप बताते हुए कहा कि इस ऐप के माध्‍यम से लोगों की कई समस्‍याओं का निदान होगा।

कई भाषाओं में इंडिया लीगल ऐप करेगा मदद

पीटीआई के पोर्टल में भी कई भाषाओं में काम करने वाले इंडिया लीगल ऐप लॉन्‍च की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया।

इंडियन एक्‍सप्रेस ने बेहतर कानूनी मदद पर छापा आर्टिकल

इंडियन एक्‍सप्रेस ने इंडिया लीगल ऐप के लॉन्‍च पर इसे बेहद खास बताया।समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में इस बात की जानकारी दी गई कि ऐप लॉन्‍च होने के बाद लोगों में सटीक न्‍याय की उम्‍मीद जगी है। इसके साथ ही ऐप पर पहली कॉल मेरठ से आई। जिसमें एक कर्मचारी ने कानूनी राय मांगी।

दक्षिण भारतीय समाचार पत्रों में भी छाया इंडिया लीगल ऐप लॉन्‍च

दक्षिण भारत के कई बड़े समाचार पत्रों के अंदर भी इंडिया लीगल ऐप लॉन्‍च की खबर को बेहद प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया। इसके साथ ही इसे डाउनलोड करने के तरीके और इसकी विशेषताओं की जानकारी दी गई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here