जो मामले अदालत में हैं लंबित जजों को उन पर इंटरव्‍यू देने का हक नहीं-CJI

CJI: CJI ने पूछा क्या इंटरव्यू देने वाले जज सिटिंग जज हैं।सिंघवी ने कहा वह वही जज हैं जिन्होंने मामले में CBI, ED से जांच के आदेश दिए हैं।

0
60
India Legal App Launch
India Legal App Launch

CJI: पश्‍चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी से कराए जाने का आदेश देने वाले जज को लेकर सीजेआई ने बड़ी टिप्‍पणी दी है।
वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने CJI की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि कैसे सिटिंग जज के द्वारा एक मीडिया हाउस को साक्षात्कार दिया गया।जिसमें अदालत की कार्यवाही का जिक्र किया गया है।CJI ने कहा यह सवाल है कि क्या न्यायाधीश को साक्षात्कार देने के दौरान मामले में भाग लेने की अनुमति दी जा सकती है?

CJI on Calcutta High Court Judge News
Calcutta High Court.

सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को करेगा सुनवाई

कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इंटरव्यू देने वाले जज जस्टिस गंगोपाध्याय से व्यक्तिगत रूप से जांचने का निर्देश दिए।हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को इस बाबत 28 अप्रैल तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है। अब सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को इस मामले पर सुनवाई करेगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here