
Chief Justice of India: न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में आज शपथ ग्रहण की है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस यूयू ललित को शपथ दिलाई। इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमना भी इस मौके पर मौजूद रहे। एन वी रमना शुक्रवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हो गए हैं। उनके बाद अब इस पद को जस्टिस उदय उमेश ललित ने संभाला है।

Chief Justice of India: क्रिमिनल लॉ के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं जस्टिस UU Lalit
जस्टिस उदय उमेश ललित क्रिमिनल लॉ के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। उन्हें 13 अगस्त 2014 को सीधे बार से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। इसके बाद उन्हें मई 2021 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सभी 2G मामलों में CBI के पब्लिक प्रोसिक्यूटर के रूप में ट्रायल्स में हिस्सा ले चुके हैं। वे दो कार्यकालों के लिए सुप्रीम कोर्ट की लीगल सर्विस कमिटी के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Chief Justice of India: पिता रह चुके हैं बॉम्बे हाईकोर्ट के जज
जस्टिस यूयू ललित को कानून और न्याय का ज्ञान उन्हें विरासत में मिला है। बता दें कि 102 साल से ललित परिवार वकालत के पेशे में हैं। जस्टिस उदय उमेश ललित के दादा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में वकालत करते थे। उनके पिता उमेश रंगनाथ ललित जो अब 90 साल के हो चुके हैं वो नामी वकील रहे हैं, जो बॉम्बे हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं। जस्टिस उदय उमेश ललित की पत्नी अमिता ललित शिक्षाविद हैं जो नोएडा में बच्चों का स्कूल चलाती हैं।

जस्टिस ललित के दो बेटे हैं श्रीयस और हर्षद। श्रीयस पेशे से वकील बन गए हैं, जो IIT गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं। जबकि हर्षद वकालत में नहीं हैं और वो अपनी पत्नी राधिका के साथ अमेरिका में रहते हैं।
यह भी पढ़ें:
- APN News Live Updates: जस्टिस UU Lalit बने देश के नए मुख्य न्यायाधीश
- Justice UU Lalit हो सकते हैं देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI रमणा ने की सिफारिश