Allahabad HC: गर्ल्स हॉस्टल में स्पाई कैमरे का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। सोमवार को कोर्ट में मेंशन कर इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की अपील की गई। हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस तय करने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई।न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह ने सपा नेता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह के मेंशन को ध्यानपूर्वक सुना।

Allahabad HC: लड़कियों की सुरक्षा को लगाई गुहार

पिछले सोमवार को कोर्ट में विभिन्न अर्जियों की सुनवाई के दौरान सपा नेता ऋचा सिंह ने कोर्ट का ध्यान गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में शावर में मिले स्पाई कैमरे और उसके बाद के घटनाक्रम पर आकृष्ट कराया।इस पर स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया। सुनवाई के दौरान घर के बाहर निकलकर दूसरे शहरों में गर्ल्स हॉस्टलों व पीजी में रह रही लड़कियों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया।
संबंधित खबरें
- Allahabad High Court के बाहर कार में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
- Allahabad High Court ने एक्साइज कांस्टेबल भर्ती मामले में राज्य सरकार सहित विपक्षियों से मांगा जवाब