Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रामपुर में विश्वास यात्रा के तहत आयोजित जनसभा से सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ-साथ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि ‘2017 के पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आवास में मुजफ्फरनगर के दंगाइयों और सहारनपुर के दंगाइयों को बुला कर सम्मानित किया जाता था। पहले की सरकार में किसी भी धर्मस्थल के नाम पर पैसा नहीं दिया जाता था, गरीबों को मकान नहीं मिलता था।’
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में दलितों की ज़मीनों पर गरीबों की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का चलन था।
Yogi Adityanath ने कसा समाजवादी पार्टी पर तंज
अखिलेश यादव के 300 यूनिट बिजली देने के वादे पर पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मैं बबुआ से एक बात पूछना चाहता हूं, जब आपकी सरकार बिजली ही नहीं देती थी तो मुफ्त की बात कहां से कर रहे हैं आप? जनता से जबरन वसूली के लिए माफी मांग लीजिए।’
उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा कि एक सप्ताह पहले आपने नोटों की गड्डियों के पहाड़ जेसीबी से निकालते हुए देखा होगा। कैसे समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही हैं, 2017 से पहले क्या स्थितियां थी?
योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले लोग आज कहते हैं कि अगर हम भी सत्ता में होते तो हम भी राम मंदिर बना देते। ये आपकी ताकत है। ये आपके वोट बैंक की ताकत इनको नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रही है।’
Yogi Adityanath बोले- रामपुर का चाकू सपा सरकार में दलितों की जमीनों पर कब्जा करने का माध्यम बना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामपुर का चाकू जो कभी रक्षा के काम आता था। सपा की सरकार में दलितों की ज़मीनों पर गरीबों की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का वह माध्यम बन गया था। उन्होंने आगे कहा कि अगर अच्छे लोगों के पास शस्त्र होगा तो देश और धर्म की रक्षा के लिए उसका उपयोग करेगा, अगर ग़लत लोगों के हाथों में होगा तो लूट खसोट करने में उसका दुरुपयोग करेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 के बाद से पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान से काफी लोग आए थे, उन्हें ज़मीन के टुकड़े दिए गए थे। लेकिन पिछली सरकार में उन्हें अधिकार नहीं दिया गया। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि उन्हें व्यवस्थित पट्टा देने का काम बीजेपी की सरकार करेगी।
ये भी पढ़ें: