UP Election 2022: Yogi Adityanath ने कसा Akhilesh Yadav पर तंज, कहा- बात तो सबके विकास की करते थे लेकिन किया केवल अपने परिवार का विकास

0
364
Yogi Adityanath

UP Election 2022 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी क्षमता के अनुसार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी क्रम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी समर का शंखनाद करते हुए सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन की शुरुआत की। भारतीय जनता पार्टी के 15 दिवसीय इस कार्यक्रम में कुल 27 सम्मेलन होंगे।

हमारी सरकार ने प्रदेश को दंगामुक्त बनाया

सम्मेलन की शुरूआत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। जबकि ये वही प्रदेश था जिसकी पहचान दंगाई छवि की बना दी गई थी क्योंकि पिछली सरकारें दंगाइयों को प्रश्रय देती थीं। दंगों से प्रदेश की जनता त्रस्त थी, लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जाते थे।

हमारे शासन से पहले प्रदेश में जो मूर्ति बनाता था, उसकी मूर्ति नहीं बिकती थी, जो दिया बनाता था उसके दिये को तोड़ दिए जाता था। प्रदेश में पर्व-त्यौहार अंधेरे में मनाया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले दिन ही दंगाइयों को स्पष्ट संदेश दे दिया था कि अगर प्रदेश में दंगा करोगे तो आने वाली अगली सात पीढ़ियों का पट्टा लिखवाकर जाना जो तुम्हारे पाप की भरपाई करते रहेंगे। मैं दावे से कह सकता हूं कि अब प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हो सकता है। सबी पर्व औऱ त्यौहार खुशियों से मनाए जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ कसा अखिलेश यादव पर परिवार के विकास का तंज

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तंज करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में साल 2017 के पहले जिन लोगों का शासन था, वो बात तो सबके विकास की करते थे लेकिन विकास सिर्फ उनके परिवार का ही हुआ। उन्हें स्वयं और स्वयं के परिवार के अलावा समाज और राष्ट्र के बारे में कोई चिंता ही नहीं थी।

यही कारण रहा कि उत्तर प्रदेश पिछड़ता गया। चारो तरफ बदहाली फैल गई, बेरोजगारी बढ़ती गई, प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया उस सरकार ने और जब आज हमारा प्रदेश विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है तो उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Happy Dussehra 2021: यूपी बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को कार्टून में बनाया राम, ट्विटर यूजर्स करने लगे ट्रोल

क्यों योगी आदित्यनाथ की तुलना ली कुआन यू से हो रही है? कौन थे वे जिसने सिंगापुर की गद्दी पर 31 साल राज किया ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here