UP Election 2022: एक्शन में हैं ओमप्रकाश राजभर, रैली के लिए खुद ही बना रहे हैं झंडा, देखें VIDEO

0
548
Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar

UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) पूरे एक्शन में है। 27 अक्टूबर को उनकी रैली होने वाली है। रैली की तैयारी में वो स्वयं लगे हुए हैं। 27 अक्टूबर की रैली के लिए ओम प्रकाश राजभर खुद ही झंडा बनाने में जुटे हैं।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समीकरण लगातार बन और बिगड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले तक बीजेपी के साथ बातचीत कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया था। राजभर ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की थी।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद राजभर ने ट्वीट किया था कि अबकी बार, भाजपा साफ़! समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ। दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार। मा. पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के सुप्रीमो आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की।