UP Election 2022: उत्तरप्रदेश के CM Yogi Adityanath ने संगम नगरी को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी है। CM Yogi ने 157 योजनाओं का लोकार्पण प्रयागराज में किया है। उन्होंने शहर को 157.78 करोड़ रुपये की 31 विकास योजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने रविवार को पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाभियां भी सौंपी। साथ ही उन्होंने ओडीओपी योजना और श्रम योजना लाभार्थियों को चेक प्रदान किया।

संगम नगरी प्रयागराज में CM Yogi ने रविवार को बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप भी वितरित किया और कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी चेक प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने लाभार्थियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

सीएम योगी ने अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर शिलान्यास किया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लूकरगंज इलाके में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों को आशियाने का बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर भूमि पूजन कर माफियाओं और अपराधियों को जहां कड़ा संदेश दिया है वहीं उन्होंने गरीबों और मजलूमों को भी यह बताने की कोशिश की है कि उनकी सरकार आम जनता के साथ खड़ी है। सीएम योगी ने जिस भूमि पर शिलान्यास किया है उस जगह पर शहरी पीएम आवास योजना के तहत 76 फ्लैट बनेंगे।
CM Yogi की जनसभा में मंत्री Siddharth Nath Singh गरजे
प्रयागराज में जनसभा में उत्तप्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि योगीराज आता है तो माफिया राज और गुंडाराज खत्म हो जाता है और असरावल में भी गरीबों के लिए आवास बनेंगे। लूकरगंज जमीन पर जब गया था तो वहां पर हजारों सपा के झंडे मिले थे और ऊपर से कुछ और था और असल में कुछ और हो रहा था।

पहले इस इलाके में अतीक अहमद का आतंक था
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कन्नौज और कानपुर में व्यापारी के घर से करोड़ों रुपये मिलने पर भी सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसका जवाब भी समाजवादी पार्टी को देना पड़ेगा। वहीं अतीक अहमद को लेकर उन्होंने कहा कि 2017 के पहले इस इलाके में अतीक अहमद का आतंक था और सीएम योगी के आशीर्वाद से इस आतंक और दहशत को कम करने का प्रयास किया गया।
लोगों को आज भी मदरसा कांड याद है
जनसभा में मंत्री ने कहा कि लोगों को आज भी मदरसा कांड याद है। अतीक अहमद के भाई अशरफ ने अपने ही समाज की बेटियों के साथ गलत किया था और सपा सरकार बनने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। उन्होंंने रामायण की चौपाई ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई‘ भी अपने अपने संबोधन में कही और कहा कि बीजेपी ने जो वायदे जनता से किए पूरा किए।
UP Election 2022: Amit Shah का Akhilesh Yadav से सवाल- …अखिलेश बाबू तलाक़ से आपका क्या लेनदेन है?