Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में ताजा खुलासे में मृतक ने जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके साथियों के खिलाफ प्रयागराज के झालवा में जमीन के बदले एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। उमेश पाल ने आरोप लगाया था कि जब वह जमीन देखने गए तो उन्हें धमकाया गया और कहा गया कि एक करोड़ रुपए देने के बाद जमीन उनकी ही होगी। उमेश पाल ने जहां अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, वहीं मृतक दोस्त ने बरेली जेल में बंद बाहुबली के भाई अशरफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Umesh Pal Murde: विध्वंस की होड़ में प्रयागराज विकास प्राधिकरण
प्रयागराज विकास प्राधिकरण पिछले सप्ताह दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या के बाद से विध्वंस की होड़ में है। उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था। अधिकारियों ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के बीच कथित रूप से अतीक अहमद से जुड़े एक अपराधी के घर को ढहा दिया, तीन दिनों में इस तरह का यह तीसरा ध्वंस है। पीडीए के अधिकारी मशूकुद्दीन के घर पहुंचे, जिसके खिलाफ पुरामुफ्ती इलाके में दर्जनों मामले दर्ज हैं, बुलडोजर और अन्य भारी-भरकम अर्थ मूवर्स के साथ और ढांचे को गिराना शुरू कर दिया। पीडीए के अधिकारियों ने कहा कि घर अवैध रूप से बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:
- Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, अतीक के गुर्गों के घर पहुंचा बुलडोजर
- Umesh Pal Murder Case: पुलिस के हाथ लगे कुछ अहम सुराग, यूनिवर्सिटी में रची थी हत्या की साजिश!