Nupur Sharma: उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल और अमरावती के उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में नूपुर शर्मा को सरेआम जान से मारने की दमकी दी गई है। वायरल हो रहा वीडियो अजमेर के खादिम (सेवक) सलमान चिश्ती का है। वीडियो में सलमान चिश्ती नूपुर के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। इस वीडियो को खुद सलमान ने वायरल किया है।

यह वीडियो बिल्कुल उसी तरह बनाया गया है जैसे कन्हैयालाल की हत्या करने वाले हत्यारों ने बनाया था। अपने 2 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में खादिम ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की बात कही है। ऐसे करने वाले को बतौर इनाम में मकान और पैसे देने की बात भी कही गई है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है।
Nupur Sharma: फिल्मी अंदाज में दी गई धमकी

वीडियो में सलमान चिश्ती ने पूरे फिल्मी अंदाज में नूपुर को जान से मारने की धमकी दी है। वीडियो में सलमान कह रहा है कि ‘वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे (नूपुर) सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली से मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नूपुर शर्मा का सर लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा है सलमान का।
इस नफरती वीडियो के सामने आने का बाद अजमेर शहर में माहौल बेहद गर्म हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद अजमेर के अलवर गेट थाने में केस दर्ज किया गया है। अजमेर के ASP विकास सांगवान का कहना है कि इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद गंभीर है। वीडियो में सलमान नशे की हालत में दिख रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में एक लड़के के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की वजह से उसके पिता की हत्या कर दी गई थी। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से राजस्थान से लेकर देशभर में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपियों को फांसी देने की लगातार मांग की जा रही है।
संबंधित खबरें:
- Udaipur Murder Case: जमीयत उलेमा हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने कहा- उदयपुर हत्याकांड निंदनीय, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे सरकार
- APN News Live Updates: कोलकाता पुलिस ने Nupur Sharma के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, पढ़ें 2 जुलाई की सभी बड़ी खबरें…