Shri Ramayana Yatra ट्रेन राम प्रेमियों को करा रही है प्रभु के दर्शन, 17 दिन की यात्रा पर है यह Luxury Train, देखें Inside Pictures

0
729
Ramayana Yatra
Ramayana Yatra

भगवान राम (Lord Rama) में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए IRCTC ने ‘Dekho Apna Desh’ कार्यक्रम के तहत ‘Shri Ramayana Yatra’ की शुरुआत की है। भगवान श्री राम के दर्शन के लिए पहली ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर को राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हो गई हुई थी। यात्रियों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए IRCTC 4 और ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। IRCTC के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा Religious Tourism को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही।

अयोध्या समेत कई स्‍थानों के दर्शन होंगो। यह ट्रेन 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी, 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्‍थानों पर जाएगी।

251190869 1666528770400041 1662858894834176448 n
‘Shri Ramayana Yatra’

यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

254710329 3097589300479914 4803155671679152289 n
‘Shri Ramayana Yatra’

ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगी। फिर चित्रकूट और वहां से नासिक पहुंचेगी। नासिक के बाद प्राचीन किष्किन्धा नगरी हम्पी अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्मस्थल के दर्शन कराए जाएंगे।

250589636 1666528743733377 5007618485109561870 n
‘Shri Ramayana Yatra’

इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम से चलकर ये ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी।

252846576 1666528670400051 4004682732265623157 n
‘Shri Ramayana Yatra’

आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन के अलावा 4 और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है,अब 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर चौथी और 20 जनवरी से पांचवीं ट्रेन चलाई जाएगी।

इस यात्रा के लिए एसी फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1,02,095 रुपये और सेकंड क्लास में 82,950 रुपये में हुई है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एसी पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार है।

यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।

252540883 1666528820400036 7361779353889372180 n
‘Shri Ramayana Yatra’

साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे।

251359735 1666528703733381 2930654271331135116 n 1
‘Shri Ramayana Yatra’

‘Shri Ramayana Yatra’ ट्रेन को लेकर यात्रियों में इतना उत्साह है कि सभी सीटों की बुकिंग हो चुकी है।

No photo description available.
‘Shri Ramayana Yatra’

यह भी पढ़ें:

Demonetisation के बाद Digital Payment में आई तेजी, Credit-Debit Card के इस्तेमाल में आने वाली इन बाधाओं को दूर करे सरकार

Demonetisation: नोटबंदी के 5 साल, हमने क्या खोया, क्या पाया? जानें सबकुछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here