Ram Navami Violence: रामनवमी के जुलूस के दौरान 4 राज्यों में हिंसा हुई है। जुलूस पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया। पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड में हिंसा हुई है। मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में एसपी को गोली लग गई और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। घटना में 4 घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। गुजरात में हुए हंगामें में एक शख्स की मौत भी हो गई। खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है।
Ram Navami Violence: 4 राज्यों में हिंसा
गुजरात
गुजरात में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान साबरकांठा में उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। आणंद जिले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। इलाके को छावनी में तबदील कर दिया गया है। साबरकांठा के हिम्मत नगर में विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी की शोभायात्रा निकाली। जुलूस पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर मारने शुरु कर दिए, जिसके बाद हिंसा भड़क गई।
पश्चिम बंगाल
बांकुरा में रामनवमी पर निकाले गए जुलूस के दौरान जमकर हिंसा हुई। यहां पर बांकुरा में मचानताला पेट्रोल पंप मोड़ के पास स्थित मस्जिद के सामने से निकल रहे जुलूस पर हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस ने जुलूस को निकालने के लिए अन्य रास्ता सुझाया लेकिन शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस का विरोध किया और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर जाने लगे। इस दौरान पथराव शुरू हो गया और हिंसा भड़क गई। मामले में अब तक 17 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
Ram Navami Violence: मध्य प्रदेश में लगा कर्फ्यू
झारखंड
झारखंड के लोहरदगा जिले के हिरही भोक्ता बगीचा इलाके के पास रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव और जुलूस में शामिल लोगों पर धारदार हथियारों से किये गए हमले में दर्जनों लोग घायल हो गये, जिससे पूरे जिले में तनाव फैल गया।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के खरगौन शहर में भी जमकर बवाल हुआ। यहां पर डीजे बजाने को लेकर हंगामा हुआ तो भीड़ पर कुछ लोग पथराव करने लगे। हालात बिगड़ते-बिगड़ते पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें: