Rajya Sabha Election: BJP की लिस्ट से केंद्रीय मंत्री का नाम गायब, CM Yogi के लिए सीट छोड़ने वाले नेता बने उम्मीदवार

0
218
Rajya Sabha Election
Rajya Sabha Election

Rajya Sabha Election: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भाजपा ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। दरअसल 10 जून को होने वाले चुनावों के लिए पार्टी ने अपने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 15 राज्यों में मतदान होना है। निर्मला सीतारमण कर्नाटक से भाजपा की उम्मीदवार हैं और पीयूष गोयल महाराष्ट्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Rajya Sabha Election: मुख्तार अब्बास नकवी का नाम लिस्ट से गायब

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, जो झारखंड के प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा में हैं, इस सूची में नहीं हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी हटा दिया गया है। ओपी माथुर, भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम और विनय सहस्त्रबुद्धे जैसे दिग्गजों का नाम भी सूची में नहीं है। राज्यसभा में भाजपा के व्हिप और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को भी लिस्ट से बाहर रखा गया है।

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में जाने वाले संजय सेठ और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का नाम लिस्ट में नहीं है। उत्तर प्रदेश से छह उम्मीदवारों के नाम हैं, जहां 11 सीटें खाली हैं – लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र नगर, बाबूराम निषाद, दर्शन सिंह और संगीता यादव।

इस साल हुए यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी गोरखपुर सीट छोड़ने वाले राधा मोहन अग्रवाल को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।

बिहार से राज्यसभा सदस्य एससी दुबे को फिर से मौका दिया गया है। ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता शंभू शेरोन पटेल बिहार से दूसरे उम्मीदवार हैं। किसान नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल सुखदेवराव बोंडे भी राज्यसभा जाएंगे।

संबंधित खबरें…

Rajya Sabha Elections: कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बोले Pawan Khera- ‘ तपस्या में कमी रह गई’, Nagma ने कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here