विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में नए जिलों का एलान, यहां चेक करें पूरी लिस्ट…

0
51
rajasthan map
rajasthan map

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक नया सियासी दांव चल दिया है। शुक्रवार को उन्होंने एक बड़ा एलान किया। दरअसल, सीएम गहलोत ने देश के क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़े राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए जाने की घोषणा की। विदित हो कि इस समय राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। अगर नए जिले जोड़ दिए जाते हैं तो राज्य में कुल 52 जिले हो जाएंगे। वहीं संभाग की संख्या सात से बढ़कर 10 हो जाएगी।

आपको बता दें कि राजस्थान में नए जिले बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस मांग को देखते हुए एक समिति का गठन किया गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अब इस रिपोर्ट पर अमल किया जाएगा।

नए जिले

अनूपगढ़, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा और नीम का थाना

नए संभाग

बांसवाड़ा, पाली और सीकर