Rahul Gandhi: मानहानि मामले में सूरत की अदालत द्वारा जमानत अवधि बढ़ाए जाने के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?

राहुल गांधी ने आज जब पत्रकारों से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ एक सवाल है कि अडानी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
Rahul Gandhi: इस मामले के चलते हुई सजा
Rahul Gandhi: गौरतलब है कि राहुल गांधी बीते कुछ समय से उस मानहानि केस को लेकर चर्चा में हैं। जिसके चलते उनकी संसद की सदस्यता चली गई। राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर 2019 लोकसभा चुनाव के समय एक बयान दिया था। जिसके बाद राहुल गांधी को मोदी समुदाय का अपमान करने के मामले में अदालत में घसीटा गया।
मार्च में राहुल गांधी के खिलाफ सूरत की अदालत ने फैसला दिया कि राहुल गांधी मानहानि मामले में दोषी हैं। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने भी राहुल की संसद सदस्यता खत्म की और उनसे उनका बंगला भी वापिस ले लिया गया। अब राहुल को सोमवार को सूरत की अदालत से ही राहत मिली है।
संबंधित खबरें…
विपक्ष ने बनाया PM मोदी की डिग्री को मुद्दा तो बोले NCP नेता, ”जनता ने वोट इस आधार पर नहीं दिया था”