Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, इन दिनों देश में युवाओं को रोजगार के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है, फिर भी रोजगार पाने में सफलता हासिल नहींं मिल रही है। इस मौके का फायदा उठाते हुए राहुल गांधी ने रोदगार के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने पीएसयू क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम होने को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने देश में सरकार पर रोजगार घटने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “पीएसयू (PSU) भारत की शान हुआ करते थे और रोज़गार के लिए हर युवा का सपना हुआ करते थे। मगर, आज ये सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं। देश के पीएसयू में रोज़गार, 2014 में 16.9 लाख से कम हो कर 2022 में मात्र 14.6 लाख रह गए हैं। क्या एक प्रगतिशील देश में रोज़गार घटते हैं?”
देश में 2 लाख से ज़्यादा खत्म कर दीं- Rahul Gandhi
उन्होंने आगे लिखा, “बीएसएनएल में 1,81,127 रोज़गार घटे, SAIL में 61,928, MTNL में 34,997, SECL में 29,140, FCI में 28,063, ONGC में 21,120। हर साल 2 करोड़ रोज़गार का झूठा वादा करने वालों ने नौकरियां बढ़ाने की जगह 2 लाख से ज़्यादा खत्म कर दीं।”
यह भी पढ़ें…
Rahul Gandhi ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘बहाने, स्वीकार नहीं …’