PM Modi Jharkhand Visit: पीएम ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से यह सौभाग्य मिला

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन में पहुंचे पीएम मोदी ने वहा रोड शो किया। इस दौरान उनके शो में भारी भीड़ जमा हुई, लोगों ने हर- हर मोदी घर- घर मोदी के नारे लगाए लोग पीएम से मिलने के लिए बेताब थे

0
224
PM Modi
PM Modi Visit in Jharkhand: पीएम ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से यह सौभाग्य मिला

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने देवघर पहुंच एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभांरभ भी किया। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम ने अपने संबोधन में कई अहम बातें कहीं। तय कार्यक्रम के अनुसार वो झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। इसके साथ शाम को पीएम बिहार के लिए रवाना होंगे।

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से यह सौभाग्य मिला
PM Modi Jharkhand Visit

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है और आकांक्षी जिलों पर फोकस किया। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की राह पर सबको साथ लेकर चल रहे हैं। पीएम ने कहा बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। आज मुझे बाबा बैद्यानाथ धाम आने का अवसर मिला है। यहां आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। हमें आज ये सौभाग्य मिला कि हम देवघर को विकास की नई गति प्रदान कर रहे हैं।

PM Modi Jharkhand Visit: देवघर में पीएम ने किया रोड शो

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन में पहुंचे पीएम मोदी ने वहां रोड शो किया। इस दौरान उनके शो में भारी भीड़ जमा हुई, लोगों ने हर- हर मोदी घर- घर मोदी के नारे लगाए लोग पीएम से मिलने के लिए बेताब थे। इस दौरान पीएम की एक झलक पाने को उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोग काफी बेताब दिखे।

PM Modi Jharkhand Visit: मोदी सरकार के कामों का लाभ पूरे देश को हो रहा

आज पीएम ने देवघर से पूरे देश को एक संदेश दिया। उन्होंने कहा हमारी सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। हमारी उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है।

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से यह सौभाग्य मिला
PM Modi Jharkhand Visit

400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। कोरोना काल की मुश्किलों के बावजूद एयरपोर्ट का काम तेजी से हुआ है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहूलियत होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बाबा बैद्यनाथ में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है।

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से यह सौभाग्य मिला
PM Modi Jharkhand Visit

पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।

संबंधित खबरें: