Parliament Session|Live Updates: संसद का ‘विशेष सत्र’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी- संसद में अनगिनत लोगों के योगदान को भूल नहीं सकता

Parliament Session|Live Updates: संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा के साथ ही चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत 4 विधेयकों पर चर्चा होगी।

0
66
Parliament Session|Live Updates top hindi news
Parliament Session|Live Updates

Parliament Session|Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि अनगिनत लोगों ने संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना योगदान दिया। लोकतंत्र के इस सदन में आतंकी हमला भी हुआ।ये हमला संसद पर नहीं बल्कि हमारी जीवात्मा पर था। देश इसे कभी नहीं भूल सकता। आतंकियों से लड़ते लड़ते जिन्होंने सदन को गोलियों से बचाया मैं उनको भी नमन करता हूं।

संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है।इस दौरान संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा के साथ ही चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत 4 विधेयकों पर चर्चा होगी।दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार ने केंद्र सरकार पर संसद के विशेष सत्र का एजेंडा छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, महिला आरक्षण होना चाहिए हम समर्थन करते हैं। जातीय गणना होनी चाहिए। सरकार एजेंडे को छुपाना चाहती है।

Parliament Session|Live Updates: 5 दिवसीय संसद के विशेष सत्र में ये बिल होंगे पेश

  • एडवोकेट्स (एमेंडमेंट) बिल (राज्यसभा से 3 अगस्त को पास)

प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल (राज्यसभा से 3 अगस्त को पास)

पोस्ट ऑफिस बिल (राज्यसभा में 10 अगस्त को पेश)

CEC एंड अदर EC बिल 2023 (राज्यसभा में 10 अगस्त को पेश)

संबंधित खबरें

I.N.D.I.A Alliance के नेताओं ने कुछ इस अंदाज में PM Modi को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here