Param Bir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह और मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे के बीच कथित गुप्त बैठक के संबंध में 4 पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पिछले साल चांदीवाल आयोग के समक्ष सुनवाई के बाद दोनों के बीच ये मीटिंग हुई थी।
Param Bir Singh और Sachin Waze की मीटिंग की हो रही है जांच

इससे पहले मुंबई पुलिस ने कहा था कि वह Param Bir Singh और सचिन वाजे के बीच मुलाकात की जांच करेगी। दोनों चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए थे। इसी दौरान एक घंटे तक दोनों की मुलाकात हुई थी, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसकी इजाजत से दोनों की मुलाकात हुई।

जैसे ही यह खबर सामने आयी कि सचिन वाजे और परमबीर सिंह ने एक केबिन में बैठकर करीब घंटे भर बातचीत की। इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आयी और आखिर कैसे इन लोगों ने मुलाकात की। इसे जानने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम चांदीवाल कमीशन की इमारत में पहुंची।

पुलिस यह जानना चाहती है कि क्या उन्हें कोई इजाजत थी इस तरह से मिलने के लिए या नहीं। आपको बता दें कि परमबीर सिंह को चांदीवाल कमीशन ने समन किया था और इसी दौरान सचिन वाजे को भी बुलाया गया था। सचिन वाजे के वकील ने दावा किया था कि उन्हें कमीशन से इजाजत मिली थी जिसके बाद ही वाजे परमबीर सिंह से मिले।
यह भी पढ़ें:
- Mumbai Police ने रंगदारी मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
- महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh को किया सस्पेंड