Tata Sons के अध्यक्ष N. Chandrasekaran आधिकारिक तौर पर बने Air India के चेयरमैन

27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया एयरलाइन को आधिकारिक तौर पर टाटा समूह को सौंपा गया था।

0
492
N Chandrasekaran
N. Chandrasekaran

Tata Sons के अध्यक्ष N Chandrasekaran को आधिकारिक तौर पर Air India के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया एयरलाइन को आधिकारिक तौर पर टाटा समूह को सौंपा गया था। वहीं पिछले महीने Tata Sons Board ने 58 वर्षीय N. Chandrasekaran को एक बार फिर अगले पांच सालों के लिए Executive President के रूप में नियुक्त किया गया था।

N Chandrasekaran का शुरूआती जीवन और करियर

चंद्रशेखरन ने अपनी शुरूआती शिक्षा मोहनूर के एक तमिल सरकारी स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु में Coimbatore Institute of Technology से Bachelor’s Degree In Applied Sciences की डिग्री प्राप्त की। 1986 में चंद्रशेखरन ने तमिलनाडु से National Institute Of Technology, Tiruchirappalli से MCA (Masters Of Computer Application) की भी डिग्री हासिल की है।

WhatsApp Image 2022 02 11 at 5.25.23 PM

चंद्रशेखरन 1987 में TCS से जुड़े थे। 6 अक्टूबर, 2009 को इन्होंने TCS के CEO के रूप में कार्यभार संभाला, इससे पहले चंद्रशेखरन TCS के COO और Executive Director थे। चंद्रशेखरन Institute Of Electrical And Electronic Engineers (IEEE) के एक वरिष्ठ सदस्य हैं। साथ ही, वह Computer Society Of India और British Computer Society के एक सक्रिय सदस्य भी है। उन्हें अप्रैल, 2015 में Indian IT Industry Body, NASSCOM के अध्यक्ष के रूप में Nominate किया गया था ।

Tata Sons में N Chandrasekaran का करियर

चंद्रशेखरन अक्टूबर, 2016 में Tata Sons के बोर्ड में शामिल हुए और जनवरी, 2017 में उन्हें Tata Sons का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह Tata Steel, Tata Motors, Tata Power और Tata Consultancy Services (TCS) सहित टाटा की कई कंपनियों के बोर्ड अध्यक्ष भी हैं। उनके नेतृत्व में TCS ने 2015-16 में कुल 16.5 Billion American Dollar का Revenue हासिल किया है और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी साबित हुई।

चंद्रशेखरन की Hobbies और उन्हें मिले हुए Award

N Chandrasekaran को National और International Level पर कई Award से सम्मानित किया गया है। साथ ही कई विश्वविद्यालयों द्वारा इन्हें Doctorate Degree से सम्मानित किया गया है, जिसमें Macquarie University, Australia की तरफ से Honorary Doctorate Of Letters शामिल हैं।

OIP.K2XFK5Gr7F HlPhnq BQOwHaET?w=256&h=180&c=7&r=0&o=5&pid=1

चंद्रशेखरन को Photography, Music और साथ ही, Long Distance Marathon का शौक है। इसमें New York, Boston, Chicago, Berlin, Tokyo और London के मैराथन शामिल हैं। उन्होंने TCS New York City Marathon (2014) में 5 घंटे 00 मिनट 52 सेकंड का Personal Record (PR) दर्ज किया है। चंद्रशेखरन ने ” Bridgital Nation” भी लिखी है, जो भारतीयों को उनके सपनों के करीब लाने के लिए तकनीकी व्यवधानों का उपयोग करने पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक है।

संबंधित खबरें:

भारत के दिग्गज कारोबारी Ratan Tata का है आज जन्मदिन, जानें TATA Group में उनके सफर के बारे में…

TATA के Air India खरीदने वाली खबर को सरकार ने गलत बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here