क्यों नहीं होगी Mulayam Singh Yadav की तेरहवीं? जानें क्या है सैफई की परंपरा

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 21 अक्टूबर को पूरे यूपी में कार्यक्रम करेगी।

0
168
क्यों नहीं होगी Mulayam Singh Yadav की तेरहवीं? जानें क्या है सैफई की परंपरा
क्यों नहीं होगी Mulayam Singh Yadav की तेरहवीं? जानें क्या है सैफई की परंपरा

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सैफई में उनकी तेरहवीं नहीं की जाएगी। बेटे अखिलेश यादव ने सैफई की परंपरा के अनुसार पिता की तेरहवीं ना करने का फैसला किया है। दरअसल, सैफई में तेरहवीं करने की पंरपरा नहीं है। रीति-रिवाज के अनुसार निधन के बाद से 11वें दिन शुद्धिकरण हवन होता है। जानकारी के मुताबिक, अब 11वें दिन केवल हवन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हरिद्वार में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।

बता दें कि गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पीटल में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मंगलवार को उनका सैफई में अंतिम संस्कार किया गया था। बुधवार को परिवार के लोगों ने शुद्धि संस्कार में भाग लिया और अखिलेश समेत परिवार के पुरुष सदस्यों ने बाल भी मुंडवाए थे।

क्यों नहीं होगी Mulayam Singh Yadav की तेरहवीं?  जानें क्या है सैफई की परंपरा
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav: क्यों है ये पम्परा?

आमतौर पर किसी के निधन के बाद तेरहवीं और सतरहवीं होती है। इस दिन ब्राह्मण भोज के साथ ही रिश्तेदारों, परिचितों, जान-पहचान वालों और गांव वालों को भोज कराने का चलन है। यह चलन सैफई गांव के लोगों ने बहुत पहले बंद कर दिया था। सैफई के लोगों का मानना है कि अगर कोई बड़ा आदमी तेरहवीं करता है, तो उसे देखकर गरीब आदमी भी करेगा और उस पर आर्थिक बोझ पड़ेगा।

एक तरफ लोग अपनों से बिछड़ने के गम में डूबे होते हैं दूसरी ओर भोज का आयोजन ठीक नहीं लगता है। इसी को देखते हुए सैफई के लोगों ने तेरहवीं नहीं करने का फैसला बहुत पहले किया था।

क्यों नहीं होगी Mulayam Singh Yadav की तेरहवीं?  जानें क्या है सैफई की परंपरा
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav: श्रद्धांजलि के देने के लिए हर जिले में कार्यक्रम करेगी सपा

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए 21 अक्टूबर को पूरे यूपी में कार्यक्रम करेगी। इसे लेकर गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, जिला-नगर अध्यक्षों समेत सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here