Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण मंगलवार को राज्यसभा के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। आज संसद के मानसून सत्र का 7वां दिन है। जहां इस दौरान GST और महंगाई पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा। वहीं निलंबित किए गए सांसदों में मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं।
GST और महंगाई पर किया जोरदार हंगामा
बता दें कि राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने “रोलबैक जीएसटी” के नारे लगाए। जहां उपसभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि कृपया अपनी सीटों पर वापस जाएं। पूरा देश देख रहा है कि आप सदन को चलने नहीं दे रहे। वहीं 19 निलंबित सांसदों के हंगामे के बीच कल सुबह 11 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
Monsoon Session: सोमवार को भी किए गए थे चार सांसद निलंबित
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के तख्तियां लेकर हंगामा करने के खिलाफ स्पीकर ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था।
निलंबित किए गए सांसद मणिकम टैगोर, ज्योजि मनी, टीएन प्रतापन और राम्या हरिदास थे। ये सांसद स्पीकर के मना करने के बावजूद लगातार तख्तियां दिखाकर विरोध कर रहे थे।
संबंधित खबरें…