ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर CM ममता ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोलीं- आपने पुलवामा देखा था न…

0
73
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee

Mamata Banerjee:ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की जांच पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हादसे की जांच को दबाने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा,”इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाए। क्यों यह रेल हादसा हुआ?” उन्होंने कहा कि आपने पुलवामा देखा था न, क्या कहा था वहां के राज्यपाल ने, इसलिए सच सामने आना चाहिए।
मालूम हो कि बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अभी तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस हादसे में 1000 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।

Mamata Banerjee:ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर CM ममता ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
Mamata Banerjee:ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर CM ममता ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

Mamata Banerjee:आप सच नहीं दबा सकते हैं- सीएम ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालासोर हमले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा,”इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाए। क्यों यह रेल हादसा हुआ?” उन्होंने आगे कहा,”आपने पुलवामा देखा था ना, क्या कहा था वहां के राज्यपाल(पूर्व राज्यपाल) ने, इसलिए सच सामने आना चाहिए।”

बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई की जांच पर ममता ने कहा,”रेल हादसे की जांच न करके सीबीआई की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है। नगर उन्नय विभाग में घुस गई है। यह सब करके आप सच नहीं दबा सकते हैं।”

पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है – ममता बनर्जी
बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर सीएम ममता बनर्जी का रुख कड़क दिख रहा है। पिछले दिनों वो ओडिशा के कटक में थीं। वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,”ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही है। वे निःशुल्क इलाज करा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा,”पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, 31 लोग अभी भी लापता है।” ममता बनर्जी ने कहा,”इतने लोगों की मृत्यु हुई है, सच्चाई सामने आनी चाहिए।”

यह भी पढ़ेंः

कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या, जानें कौन था ये गैंगस्टर जिसने एक समय में अपने मालिक का ही कर लिया था अपहरण?

फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व PM एच. डी. देवेगौड़ा से बेंगलुरु में की मुलाकात, बोले-क्या आप देश को धर्म के आधार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here