लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, गुलदस्ता भेंट कर दीं शुभकामनाएं

दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में हुआ था।

0
144
LK Advani Birthday: लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, गुलदस्ता भेंटकर दीं शुभकामनाएं
LK Advani Birthday: लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, गुलदस्ता भेंटकर दीं शुभकामनाएं

LK Advani Birthday: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। आज वह 95 साल के हो गए हैं। इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई देने पहुंचे हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक लाल कृष्ण आडवाणी के घर पर रहे। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। इस बीच पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लिया। बता दें कि आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी हर साल उन्हें बधाई देने पहुंचते हैं। उनसे आशीर्वाद लेते हैं।

LK Advani Birthday: लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, गुलदस्ता भेंटकर दीं शुभकामनाएं

LK Advani Birthday: राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट कर कहा कि श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को उके जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं। उनकी गिनती भारतीय राजनीति की कद्दावर हस्तियों में होती है। देश, समाज और दल की विकास यात्रा में उनका अत्यंत महत्वपू्र्ण योगदान रहा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

LK Advani Birthday: लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, गुलदस्ता भेंटकर दीं शुभकामनाएं

LK Advani Birthday: 14 साल की उम्र में संघ से जुड़ गए थे लाल कृष्ण आडवाणी

दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में हुआ था। उके पिता का नाम कृष्णचंद डी आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी थी। पाकिस्तान के कराची में उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने सिंध में कॉलेज में दाखिला लिया। जब देश का विभाजन हुआ था तो उनका परिवार मुंबई आ गया। यहां उन्होंने कानून की शिक्षा ली। आडवाणी जब 14 साल के थे तभी वह संघ के साथ जुड़ गए थे।

LK Advani Birthday: 1990 में निकाली थी रथयात्रा

LK Advani Birthday: लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, गुलदस्ता भेंटकर दीं शुभकामनाएं

लाल कृष्ण आडवाणी ने 25 सितंबर 1990 को राममंदिर निर्माण के लिए समर्थन जुटान की खातिर सोमनाथ से रथयात्रा शुरू की थी। इस रथ यात्रा ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी। आडवाणी अपने भाषणों के कारण हिंदुत्व के नायक बन कर उभरे। वह कई बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। आडवाणी साल 2002 से 2004 तक देश के उप प्रधानमंत्री भी रहे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here