उत्तर प्रदेश के सम्भल में आयोजित आचार्य प्रमोद कृष्णन के 5 दिनों तक चले Kalki Mahotsav 2021 का रंगारंग समापन हो गया। समापन समारोह के मौके पर छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को शामिल होना था, मगर अज्ञात कारणों की वजह से वह इस समारोह में शामिल नहीं हो पाये और इसलिए उनकी जगह अमरजीत भगत कार्यक्रम में शामिल हुए।

कल्कि महोत्सव एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जो दो वर्ष बाद अपने पुराने रूप में आयोजित हुआ। पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण कल्कि महोत्सव का सांकेतिक आयोजित किया जा रहा था लेकिन इस बार इसे धूमधाम से आयोजित किया गया।
कल्कि महोत्सव साल 1960 से भगवान श्री कल्कि की प्रस्तावित अवतार तिथि शुक्ल पक्ष की पंचमी और छठ को मनाया जाता है। इस उत्सव में पंचमी के दिन भगवान श्री कल्कि की विशाल शोभा यात्रा और भव्य रथ यात्रा साथ-साथ निकलती है।
आचार्य प्रमोद कृष्णन द्वारा आयोजित इस महोत्सव में भारतीय संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को प्रदर्शित किया गया। पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव के समापन का अंतिम दिन धर्म, आस्था औऱ राजनीति की धुरी पर घूमते बीता। कल्कि महोत्सव के समापन पर 108 कुंडीय संकट मोचन महायज्ञ में पूर्णाहुति दी गई।
इस कार्यक्रम में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी का उद्बोधन हुआ। महायज्ञ में उपस्थित काशी सुमेरु पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि यज्ञ ही कर्म है।

उन्होंने कहा कि पंचमहाभूत के असंतुलन से यह पृथ्वी असंतुलित होती है। पंचवटी के आधार यह शरीर पंचवटी के रूप में है। जिसमें पांच तरीके के प्राण होते हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ में जिन देवताओं को हम बुलाते हैं उनका विधिवत पूजन जरूरी है।

इसके अलावा आपके नेक परिश्रम से कमाया हुआ धन श्रद्धा भाव से यज्ञ में आहुति डालता है उसकी यज्ञ देवता सब मनोकामना सिद्ध करते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सच्ची निष्ठा भाव और श्रद्धा से यज्ञ करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।

श्री कल्किधाम में आयोजित इस महोत्सव के समापन समारोह के मौके पर में आचार्य प्रमोद कृष्णन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, दीपेंद्र हुड्डा, राजस्थान सरकार में मंत्री भजन लाल, और फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा के साथ लाखों लोग शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: Kalki Mahotsav 2021: Acharya Pramod Krishnan के 5 दिवसीय कार्यक्रम के समापन में Salman Khurshid ने दी किताब पर सफाई