India Covid-19 Update : देश में बढ़े Corona Cases, इन राज्यों में आ रहे हैं ज्यादा मामले

0
278
COVID-19
COVID-19

India Covid-19 Update : एक तरफ सरकार देश में टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों से देश में 30 हजार के पार मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 30,256 नए कोरोना के मामले आए, जबकि 295 लोगों की मौत हो गई और 43,938 संक्रमित मरीज ठीक हुए। देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33,478,419 है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 है। वहीं यह 4,45,133 लोगों की मौत हो गई।

रविवार को देश में एक दिन में 30,773 मामले सामने आए थे, जबकि 309 लोगों की मौत हुई थी। 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 18 सितंबर को कोरोना के 35 हजार नए मामले आए।

केरल में बढ़े मामले

केरल में खतरा अभी भी बरकरार है, यह सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी अकेले केरल में आ रहा है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,653 नए मामले आए, 152 लोगों की मौत हुई, जबकि 26,711 लोग स्वस्थ हुए।
महाराष्ट्र में भी बढ़ें मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,413 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में 423 ताजा मामले और पांच मौतें दर्ज की गईं।

80 करोड़ लोगों को लग चुका टीका

तीसरी लहर का आशंका को देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दी है और अब तक 80 करोड़ (80,85,68,144) लोगों को टीका दिया जा चुका।

ये भी पढें

कुछ ही देर में CM पद की शपथ लेंगे Charanjit Singh Channi, राहुल गांधी होंगे शामिल

Punjab का नया CM कौन होगा? Ambika Soni ने किया इनकार, कहा- सिख को ही बनना चाहिए सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here