India Covid-19 Update : पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,919 नए मामले आए, 470 लोगों ने गंवाई जान

0
312
COVID
COVID

India Covid-19 Update : स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 11,919 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए और 470 मौतों की सूचना मिली है। वहीं 11,242 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए, रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

केरल में 6849 नए मामले आए

वर्तमान में देश का सक्रिय केसलोड 1,28,762 है। वहीं सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, और यह वर्तमान में 0.37 प्रतिशत है। वहीं केरल में 6849 नए मामले सामने आए हैं और 6046 लोग ठीक हुए और 61 मौतें हुईं।

भोपाल में हटा कोरोनो वायरस प्रतिबंध

वहीं भोपाल में अब लॉकडाउन खुल रहा है और भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा किया कि मध्य प्रदेश में सभी कोरोनोवायरस संबंधी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, मध्य प्रदेश में COVID-19 महामारी पर पूर्ण नियंत्रण है। इसलिए हमने तत्काल प्रभाव से महामारी के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंधों को वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, अब सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। यहां सरकारी कर्मचारियों, दुकानदारों, विक्रेताओं और सिनेमा हॉल के कर्मचारियों के लिए पूरी तरह से टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

113 करोड़ से ज्यादा लोग ले चुके टीके की डोज

को-विन डैशबोर्ड से मिले डेटा के मुताबिक अब तक 113 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके ले चुके हैं। इनमें से 38.7 करोड़ लोग दो डोज टीका लगा चुके हैं और अन्य 37.47 करोड़ को केवल एक शॉट मिला है।

ये भी पढ़ें

Dengue के मामले देश भर में बढ़ें, जानिए इसके लक्षण और रोक-थाम के उपाय

फायदों से भरपूर है Pineapple, जानिए खाने का सही तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here