India Covid-19 Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,302 नए मामले आए, 267 लोगों ने गंवाई जान

0
309
COVID Guidelines In India
COVID Guidelines In India

India Covid-19 Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 10,302 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए और 267 मौतों की सूचना मिली है। देश में अभी एक्टिव केस 1,24,868 हैं जो 531 दिनों में सबसे कम हैं। positivity rate 0.96 है, जो पिछले 47 दिनों से 2 प्रतिशत से कम हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 115.79 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

तमिलनाडु में पॉजिटिव केस 9,000 से कम हुए

Tamil Nadu में COVID-19 के संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को राज्‍य में पॉजिटिव केस 9,000 से कम हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को राज्य में COVID के 772 नए मामले और 13 मौतें दर्ज की गईं। वहीं केरल में 5,754 नए मामले सामने आए हैं और 59 मौतें हुईं।

Gujarat में 36 मामले, एक की मौत

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार शाम को बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण की संख्या 8,27,148 हो गई है। उन्होंने कहा कि वलसाड में एक मरीज की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,091 हो गई तो वहीं असम में शुक्रवार को कोविड -19 के 190 नए मामले दर्ज किए गए और वायरस की संख्या 6,15,053 हो गई।

ये भी पढ़ें: India Covid-19 Update : पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,919 नए मामले आए, 470 लोगों ने गंवाई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here