बीते दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश की सांगला घाटी पर लैंडस्लाइड में 9 टूरिस्ट्स की जान चली गई। मरने वालों में से एक कंगना रनौत की फैन थीं। कंगना ने हादसे की शिकार अपनी फैन डॉक्टर दीपा शर्मा को याद करके श्रद्धांजलि दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तस्वीरों के साथ मेसेज लिखा है। साथ ही लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पहाड़ों पर घूमने ना निकलें। सूचना के अनुसार, जयपुर की रहने वाली दीपा अपनी पहली सोलो ट्रिप पर गई थीं। निधन के कुछ वक्त पहले तक वह ट्विटर पर ऐक्टिव रहीं।

460d6b66 e20e 43bc 9b66 e60848031331

कंगना ने साथ ही बताया है कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन थी। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, वह बहुत बड़ी फैन थी, उन्होंने मुझे फूल, प्यारे खत, तोहफे और मिठाइयां भेजी थीं। वह मेरे मनाली वाले घर भी आ चुकी हैं… ओह!!! किसी बड़े झटके जैसा लग रहा है, यह दुखद होने से भी बढ़कर है।

2f63c1b8 8232 445b a9dd 6b8c689f9833

कंगना ने एक और पोस्ट में लिखा कि, डॉक्टर दीपा के परिवार और दोस्तों के लिए मेरी सांत्वनाएं हैं। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगी… प्लीज वापस आ जाओ। साथ ही उन्होंने पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों के लिए इंस्टा पर पोस्ट किया है, और लिखा कि जो लोग बारिश के मौसम में पहाड़ों पर यात्रा करते हैं मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि ये बेकार सोच है। इस मौसम में लैंड स्लाइड नैचरल हैं। उन्होंने ये भी लिखा है इंसान प्रकृति से छेड़छाड़ कर रहा है इसलिए लैंडस्लाइड्स भयानक रूप लेती जा रही हैं।

6ce19631 3ca6 43e3 a5bb 1022b076737c

ये भी पढ़ें:

#कारगिल_विजय_दिवस को 22 साल पूरे, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को किया याद

जान जाने से पहले डॉक्टर दीपा ने अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। साथ ही ट्विटर पर कुछ लोगों के कॉमेंट्स हैं कि मरने के 20-25 मिनट पहले उन्होंने ट्वीट का भी जवाब दिया था। उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन दिया था, मदर नेचर के बिना जिंदगी कुछ भी नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here