Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र का हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसमें सांसद नवनीत राणा और शिवसेना के बीच जंग छिड़ी हुई है। राणा दंपती शिवसेना पर और शिवसेना लगातार राणा दंपती और बीजेपी पर निशाना साध रही है।

Hanuman Chalisa Controversy: संजय राउत ने ED जांच की मांग की
हाल ही में शिवसेना के नेता संजय राउत ने ED से राणा दंपती की जांच करने को कहा है। संजय राउत का कहना है कि राणा दंपती ने यूसुफ लकड़ावाला से लेनदेन किया है। यूसुफ लकड़वाला को ED ने 200 करोड़ रुपये की मनी लॉड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसकी जेल में ही मौत हो गई थी। साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी इस बीच में घसीटा और कहा कि इस मामले को लेकर बीजेपी ने अब तक चुपी क्यों साधी हुई है।

Hanuman Chalisa Controversy: “D-Gang से सीधा संबंध”
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यूसुफ लकड़वाला की गैर-कानूनी कमाई का हिस्सा अब भी नवनीत राणा के बैंक अकाउंट में पड़ा हुआ है। आखिर क्यों बीजेपी उनको बचाने में लगी हुई है जिसका सीधा संबंध डी-गैंग से है। संजय राउत ने कहा कि ED जल्द से जल्द नवनीत राणा को चाय पिलाएं। ऐसा उन्होंने एक तंज कसने के लिए कहा है क्योंकि हाल ही में नवनीत राणा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नवनीत राणा को खेरा पुलिस स्टेशन में चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया था।

Hanuman Chalisa Controversy: नई शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
यूसुफ लकड़वाला और नवनीत राणा के बीच की बात को लेकर नवनीत राणा ने पहले ही चुनावी पत्र में सफाई दे दी थी, ये बहुत पुराना मामला है। वहीं, शिवसेना के बयान पर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि अगर लकड़वाला मामले में कोई नई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक इससे जुड़ी कोई नई शिकायत नहीं मिली है।
संबंधित खबरें: