H. D. Deve Gowda: आयकर विभाग ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवे गौड़ा की पत्नी चेनम्मा के खिलाफ उनकी संपत्ति को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने से कर्नाटक की राजनीति में नया भूचाल आ गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने सोमवार को दी।

हसन जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, पहले उन्होंने हमें नोटिस जारी किया। अब वे मेरी मां को नोटिस जारी कर रहे हैं। हम अपनी जमीन में गन्ना पैदा करते हैं। उन्हें आकर देखना चाहिए। होलेनरसीपुरा के विधायक एचडी रेवन्ना (H. D. Revann) ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को नोटिस जारी कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करने दीजिए। हम यह नहीं कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
H. D. Deve Gowda के बेटे एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा नोटिस भेजा है तो हमें पेरशान नहीं होना चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री एवं जेडीएस के दूसरे बड़े नेता एच. डी. कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) अपनी मां को भेजे गए आयकर विभाग के नोटिस से अनजांन हैं। कुमारस्वामी से जब बेंगलुरु में इस बात पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, नोटिस के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यदि आईटी विभाग ने नोटिस भेजा है तो हमें परेशान नहीं होना चाहिए।

हमारे परिवार में हमारी गतिविधियां खुली किताब की तरह है कोई भी हमारा कुछ नहीं कर सकता। उन्हें इस नोटिस से कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है। कुमारस्वामी ने कहा कि अपने 60 साल के राजनीतिक जीवन में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कभी पैसे को महत्व नहीं दिया और न ही हमने दिया है।
संबंधित खबरें:
- मध्य प्रदेश में PMAY-G लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में भाग लेंगे PM Modi, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे कार्यक्रम को संबोधित
- Pramod Sawant ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, PM Modi समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद