Gyanvapi Masjid Case Updates: SC में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान क्या कुछ हुआ, जानें 10 पॉइंट में

0
175
gynavapi masjid
gynavapi masjid

Gyanvapi Masjid Case Updates: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है। कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है। कोर्ट ने 2 दिन का समय तो दे दिया। लेकिन इस सर्वे के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को इस मामले से हटा दिया गया है। वहीं अजय प्रताप सिंह और विशाल सिंह सर्वे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। अब विशाल सिंह कोर्ट में रिपोर्ट जमा करेंगे।

अजय मिश्रा के करीबी पर मीडिया में जानकारी लीक करने का आरोप था और मुस्लिम पक्ष की तरफ से भी अजय मिश्रा को हटाने की मांग उठ रही थी। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर आज सुनवाई हुई है इसके साथ ही बनारस कोर्ट में भी आज सुनवाई की गई।

Gyanvapi Masjid Case Updates: SC ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान क्या कुछ कहा, समझिए इन आसान पांइट से
Gyanvapi Masjid Case Updates

Gyanvapi Masjid Case Updates: सुप्रीम कोर्ट ने कही ये अहम बातें

  • सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि वाराणसी की अदालत को मामले में कोई आदेश नहीं देना चाहिए था। सिविल प्रक्रिया में कहा गया है कि यदि अपील दायर है तो वाद पर विचार नहीं किया जा सकता है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि दीवानी अदालत को किसी भी आगे की कार्यवाही से पहले मामले की स्थिरता पर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करने का निर्देश दिया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में निचली अदालत में सुनवाई चल रही है।
  • आज वाराणसी के कोर्ट में भी हुई सुनवाई। सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है। कोर्ट ने मांग को मानते हुए सर्वे टीम को 2 दिन का समय दे दिया।
Gyanvapi Masjid Case Updates: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है। कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है।
Gyanvapi Masjid Case Updates
  • इस सर्वे टीम में नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को इस मामले से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष अजय मिश्रा को हटाने की लगातार मांग कर रहा था। इसके आलावा दावा किया गया कि अजय मिश्रा के सहयोगी आरपी सिंह मीडिया में जानकारी लीक कर रहे थे।
  • अजय प्रताप सिंह और विशाल सिंह सर्वे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। अब विशाल सिंह कोर्ट में रिपोर्ट जमा करेंगे।
  • मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव के मुताबिक हिंदू पक्ष की तरफ से दिया गया आवेदन बिल्कुल बेबुनियाद है। नंदी की धुरी नापने, दीवार तोड़ने की बात कही गई है, जो गलत है। मलबा हटाने की दलील गलत है और ना ही यह कानूनी है। यह मांग धार्मिक स्थल कानून के खिलाफ है। जिसपर विचार करने का फैसला कोर्ट को करना है।
  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शाम 7 बजे एग्जीक्यूटिव कमेटी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। सभी सदस्यों से जूम ऐप के जरिए मीटिंग में शामिल होने की अपील की गई है। बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद के साथ ही टीपू सुल्तान मस्जिद और दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
  • हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया है कि मस्जिद परिसर के अंदर शिवलिंग मिला है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है।
Gyanvapi Masjid Case Updates: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो चुका है। कोर्ट कमिश्नर ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा है। कोर्ट ने 2 दिन का समय तो दे दिया।
Gyanvapi Masjid Case Updates
  • मुस्लिम पक्ष के वकील मेराजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हमने आपत्ति दाखिल करने के लिए आज कोर्ट से समय मांगा है। समय देना या ना देना कोर्ट का विषय है। उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष की दलील पर आपत्ति दर्ज करने के लिए हमने समय मांगा है और हमें उम्मीद है कि कोर्ट इससे स्वीकार करेगा।
  • उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है। मौलाना तौकीर ने पीएम मोदी से सवाल किया कि प्रधानमंत्री तय करें कि वह न्याय के साथ हैं या अन्याय के साथ। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की बात कही जा रही है, लेकिन हिंदुस्तान की हर मस्जिद में ऐसा हौज पाया जाता है। इस तरह का फव्वारा हर मस्जिद में पाया जाता है तो क्या हर मस्जिद में मंदिर बनवा दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि जामा मस्जिद में तो इस तरह का फव्वारा जरूर मिलेगा। मौलाना ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर हुकूमत जबरदस्ती करती है तो हुकूमत को परिणाम भुगतने होंगे।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में नमाज पड़ने पर रोक नहीं होगी। मुस्लिम पक्ष के लोग मस्जिद में जा कर नमाज पड़ व वजू कर सकते है, स्थानीय प्रशासन तय करे इसे कैसे संचालित करना है।

संबंधित खबरें:

APN News Live Updates: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया गया, कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन का दिया समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here