AFiring at Amritsar BSF Mess: अमृतसर के खासा गांव में बीएसएफ के मेस पर गोलियां चलने के बाद गोली चलाने वाले कांस्टेबल सहित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच जवानों के मारे जाने की खबर आई है। घटना रविवार 6 मार्च की है। अमृतसर में बीएसएफ मेस के अंदर कथित तौर पर गोलियां चलाने वाले बीएसएफ कांस्टेबल की भी कथित तौर पर मौत हो गई है। घायल जवानों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
Firing at Amritsar BSF Mess: BSF ने दिया कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
फिलहाल बीएसएफ के चार जवानों के शव अस्पताल पहुंच चुके हैं। घटना में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, 6 मार्च को अमृतसर में मुख्यालय 144 बीएन खासा में सीटी सत्तेप्पा एसके ने फायरिंग की जिसमें 5 बीएसएफ जवान घायल हो गए थे।
इस घटना में सीटी सत्तेप्पा एसके भी घायल हो गए थे। 6 घायलों में से सीटी सत्तेप्पा सहित 5 ने अपनी जान गंवा दी है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। बता दें कि सभी घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संबंधित खबरें…